देश में हर दिन कोरोना वायरस के नए मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. हर दिन ज्यादा लोगों की मौतें भी हो रही हैं जो एक चिंता का बड़ा विषय है. कई राज्यों में सबसे ज्यादा नए केस आने के कारण देशभर के आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा दी गई जानकारियों के मुताबिक आज देशभर में पिछले 24 घंटों में 3 लाख 50 हजार से ज्यादा नए केस सामने आए हैं.

यह भी पढ़ें- CM योगी आदित्यनाथ ने किया दावा, निजी या सरकारी अस्पतालों मे नहीं है ऑक्सीजन की कमी

ANI के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड के 3,49,691 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,69,60,172 हुई. 2,767 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,92,311 हो गई है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 26,82,751 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,40,85,110 है.

देशभर में वैक्सीनेशन का काम भी तेजी से बढ़ रहा है. 24 घंटे वैक्सीन लगाने का काम निजी और सरकारी अस्तपालों में किया जा रहा है. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 25,36,612 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 14,09,16,417 हुआ.

बता दें, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, केरल, राजस्थान जैसे राज्यों से सबसे ज्यादा नए केस सामने आ रहे हैं. साथ ही दिल्ली में भी हर दिन नए केस भारी संख्या में सामने आ रहे हैं जिसके कारण अब वहां लॉकडाउन बढ़ाने की बात जोरों पर है.