देशभर में कोरोना वायरस नाम का संक्रमण पैर पसार रहा है जिसके लिए सरकार चिंता में पड़ गई है. सभी विपक्ष पार्टियां केंद्र को अलग-अलग तरह के सुझाव और विचार दे रही हैं. अब समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष एवं उत्‍तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी सरकार से कुछ मांगें की हैं. इसके साथ ही उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर नाकामी के आरोप भी लगाए हैं. उन्होंने यूपी सरकार से कोविड-19 की मुफ्त जांच, मुफ़्त टीका और के मरीजों के मुफ्त इलाज की मांग की है.

यह भी पढ़ें- CM योगी आदित्यनाथ ने किया दावा, निजी या सरकारी अस्पतालों मे नहीं है ऑक्सीजन की कमी

सपा प्रमुख ने रविवार को ट्वीट करते हुए अपनी मांग रखी. उन्होंने ट्वीट में सपा की मांग, मुफ्त जांच, मुफ्त टीका, मुफ्त इलाज की मांग की है.

यह भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश में 24 अप्रैल को कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 38,055 नए मामले सामने आए

बता दें, इससे पहले शनिवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऑनलाइन मीडिया के संपादकों से बात करते हुए कहा कि प्रदेश के किसी भी निजी या सरकारी कोविड अस्पताल में चिकित्सीय ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है. योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘‘कोविड-19 के हर मरीज को ऑक्सीजन की आवश्यकता नहीं पड़ती और इस बारे में जागरुकता फैलाने के लिए मीडिया से सहयोग की अपेक्षा है.’