Home > अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन- मेरा राष्ट्रीय सुरक्षा दल ही रखेगा अमेरिका को सुरक्षित
opoyicentral
Opoyi Central

3 years ago .Washington D.C., DC, USA

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन- मेरा राष्ट्रीय सुरक्षा दल ही रखेगा अमेरिका को सुरक्षित

  • अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अमेरिका की सुरक्षा की बात कही.
  • जो बाइडेन ने  एवरिल हैंस को राष्ट्रीय खुफिया निदेशक के तौर पर नियुक्त किया.
  • बाइडन ने जॉन कैरी को राष्ट्रपति का विशेष जलवायु दूत नियुक्त करने की घोषणा की है.

Written by:Sneha
Published: November 25, 2020 06:50:39 Washington D.C., DC, USA

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि उनका राष्ट्रीय सुरक्षा दल देश को सुरक्षित रखेग, जिससे यह प्रदर्शित किया जा सके कि ‘‘अमेरिका विश्व का नेतृत्व करने को एक बार फिर तैयार है, इससे पीछे हटने को नहीं’’. डेलावेयर के विलमिंगटन में अपने सत्ता हस्तांतरण मुख्यालय से बाइडन ने मंगलवार को अनुभवी राजनयिक एंटनी ब्लिनकेन को विदेश मंत्री, एलेजांद्रो मयोरकास को ‘होमलैंड सिक्योरिटी’ मंत्री, लिंडा थॉमस-ग्रीनफील्ड को संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी राजदूत और एवरिल हैंस को राष्ट्रीय खुफिया निदेशक के तौर पर नामित करने के अपने इरादे की घोषणा की.

एवरिल राष्ट्रीय खुफिया निदेशक बनने वाली पहली महिला होंगी. बाइडन ने जॉन कैरी को राष्ट्रपति का विशेष जलवायु दूत और जेक सुलिवन (43) को राष्ट्रीय सलाहकार के पद के लिए नामित करने की भी घोषणा की थी. सुलिवन, दशकों में इस पद पर सेवा देने वाले सबसे कम उम्र के लोगों में से एक होंगे.

कई प्रमुख ‘केबल नेटवर्क’ पर प्रसारित संबोधन में बाइडन ने कहा, ‘‘यह एक ऐसा दल है जो हमारे देश और हमारे लोगों को सुरक्षित रखेगा और यह एक ऐसा दल है जो उस तथ्य को प्रदर्शित करेगा कि अमेरिका विश्व का नेतृत्व करने को एक बार फिर तैयार है, इससे पीछे हटने को नहीं. एक बार फिर सर्वश्रेष्ठ होने, अपने प्रतिद्वंद्वियों का सामना करने, सहयोगियों के साथ खड़ा होने, हमारे मूल्यों के लिए खड़े होने को तैयार है.’’ अमेरिका में तीन नवम्बर को राष्ट्रपति चुनाव हुए थे, जिसमें डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडन को विजेता घोषित किया जा चुका है.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved