Home > Ambedkar Jayanti 2023 School Holiday: अंबेडकर जयंती पर स्कूल खुले रहेंगे या बंद? जानें पूरी डिटेल्स
opoyicentral
आज की ताजा खबर

1 year ago .New Delhi, India

Ambedkar Jayanti 2023 School Holiday: अंबेडकर जयंती पर स्कूल खुले रहेंगे या बंद? जानें पूरी डिटेल्स

नवंबर 2023 में स्कूल कई दिन बंद रहेंगे. (फोटो साभार: Twitter/@ANI)

  • 14 अप्रैल के दिन अंबेडकर जयंती मनाई जाती है.

  • डॉ भीमराव अंबेडकर का इस दिन जन्म हुआ था.

  • भारतीय संविधान के निर्माता अंबेडकर जी ही थे.


Written by:Sneha
Published: April 10, 2023 10:40:45 New Delhi, India

Ambedkar Jayanti 2023 School Holiday: अप्रैल 2023 का महीना शुरू होते ही बच्चों में आने वाली छुट्टियों को लेकर उत्सुकता पैदा हो जाती है. शुरुआती दिनों में तो काफी छुट्टियां रहीं जिसमें संडे के अलावा महावीर जयंती और गुड फ्राइडे शामिल था. अब बच्चों को जानना है कि 14 तारीख को पड़ने वाली डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती के दिन छुट्टी होगी या नहीं. इसके अलावा आने वाले दिनों में कितनी छुट्टियां बच्चों को मिलने वाली हैं तो चलिए आपको इसकी पूरी डिटेल्स देते हैं. जिससे आप अपनी आने वाली छुट्टियों के लिए पहले से ही तैयार हो जाएं.

यह भी पढ़ें: Bhimrao Ambedkar Jayanti Bank Holiday: डॉ भीवराव अंबेडकर जयंती पर बैंक की छुट्टी है या नहीं? दिल्ली में खुले रहेंगे बैंक

अंबेडकर जयंती पर स्कूल खुले रहेंगे या बंद? (Ambedkar Jayanti 2023 School Holiday)

स्कूलों में 1 अप्रैल दिन शनिवार को छुट्टी थी और दूसरे दिन रविवार की छुट्टी को उनका जन्म सिद्ध अधिकार है. 4 अप्रैल को महावीर जयंती की छुट्टी मिली और 7 अप्रैल को गुड फ्राइडे की छुट्टी मिली. वहीं 9 अप्रैल को रविवार की छुट्टी मिली और अब 14 अप्रैल को डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती की छुट्टी है. अंबेडकर जयंती 14 अप्रैल को डॉ बी आर अंबेडकर की याद में मनाते हैं क्योंकि इसी दिन उनका जन्म हुआ था. डॉ भीम राव अंबेडट भारतीय संविधान के निर्माता थे. इसके बाद 15 अप्रैल को शनिवार की छुट्टी और 16 अप्रैल को रविवार की छुट्टी है. मतलब ये वीकेंड मौज ही मौज है और उसके बाद अगला वीकेंड भी ईद की छुट्टी में बीतने वाला है. अप्रैल का महीना वैसे भी छुट्टियों का ही है क्योंकि 29 अप्रैल को जानकी नवमी पर स्कूल बंद रहेंगे और 30 अप्रैल को तो रविवार रहेगा.

आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि इस महीने बैंकों में भी 15 दिनों की छुट्टी बताई गई है. वही हाल स्कूलों की छुट्टियों का है. रविवार-शनिवार को कई स्कूलों में छुट्टियां होती हैं तो कुल 10 छुट्टियां हो गईं. इसके अलावा महावीर जयंती, गुड फ्राइडे, रमजान, ईद और अंबडेकर जयंती का मिलाकर लगभग 15 दिनों की छुट्टियां होती हैं. तो इस महीने भी खूब एन्जॉय कीजिए क्योंकि समर वेकेशन तो आ ही रहा है.

यह भी पढ़ेंः क्या है ताजा रेपो रेट, गवर्नर शक्तिकांत दास ने कर दिया ऐलान

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved