Home > दिल्ली में बढ़ाया गया 7 दिन का लॉकडाउन, CM केजरीवाल ने किया ऐलान
opoyicentral
Opoyi Central

3 years ago .New Delhi, Delhi, India

दिल्ली में बढ़ाया गया 7 दिन का लॉकडाउन, CM केजरीवाल ने किया ऐलान

  • दिल्ली में 3 मई तक लॉकडाउन बढ़ाया गया.
  • सीएम अरविंद केजरीवाल ने इसका ऐलान किया है.
  • दिल्ली में कोरोना के नए केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं.

Written by:Sneha
Published: April 25, 2021 06:44:51 New Delhi, Delhi, India

देश की राजधानी दिल्ली में आज सीएम अरविंद केजरीवाल ने 7 दिन का लॉकडाउन बढ़ा दिया है. अरविंद केजरीवाल ने इसका ऐलान एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके इसके बारे में बताया. दिल्ली में कोरोना का कहर जारी है इसलिए अब लॉकडाउन को अगले सोमवार सुबह 5 बजे के लिए बढ़ा दिया गया है. सीएम केजरीवाल ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान हमने देखा कि पॉजिटिविटी रेट लगभग 36 से 37 प्रतिशत तक पहुंच गया और हमने दिल्ली में इतनी संक्रमण दर आत नहीं देखा.

यह भी पढ़ें- ‘Mann Ki Baat’ में पीएम मोदी ने सही जगह से जानकारी लेने को कहा, जानें 8 मुख्य बातें

ANI के मुताबिक, अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘लॉकडाउन के दौरान हमने देखा कि पॉजिटिविटी रेट लगभग 36-37% तक पहुंच गया, हमने दिल्ली में इतनी संक्रमण दर आज तक नहीं देखी. पिछले एक-दो दिन से संक्रमण दर थोड़ी कम हुई है और आज 30% के नीचे आई है.’ इसके आगे सीएम केजरीवाल ने कहा, ‘दिल्ली में 700 टन ऑक्सीजन की जरूरत है, हमें केंद्र सरकार से 480 टन ऑक्सीजन आवंटित हुआ है और कल केंद्र सरकार ने 10 टन और आवंटित किया है, अब दिल्ली को 490 टन ऑक्सीजन आवंटित हुआ है. लेकिन अभी ये पूरा आवंटन भी दिल्ली में नहीं आ रहा है, कल 330-335 टन ऑक्सीजन दिल्ली पहुंची’

यह भी पढ़ें- दिल्ली के ऑक्सीजन संकट: सीएम अरविंद केजरीवाल ने मुख्यमंत्रियों से मांगी मदद

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘ऑक्सीजन के प्रबंधन के लिए हमने एक पोर्टल बनाया है. उत्पादक से लेकर अस्पताल तक सब को हर दो घंटे में अपनी ऑक्सीजन की स्थिति बतानी होगी. केंद्र सरकार से काफी सहयोग मिल रहा है, केंद्र और दिल्ली सरकार मिलकर काम कर रही हैं.’

बता दें, दिल्ली में 19 अप्रैल को 26 अप्रैल की सुबह 5 बजे तक का लॉकडाउन लगाया था. कल सुबह 5 बजे तक इसकी अवधि खत्म होने वाली थी लेकिन कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण इस लॉकडाउन को 3 मई की सुबह 5 बजे तक के लिए बढ़ा दिया गया है.

यह भी पढ़ें- अखिलेश यादव ने कोविड की जांच, टीका और इलाज फ्री में कराने की मांग

यह भी पढ़ें- कोरोना की लहर: 24 घंटों में आए 3 लाख 50 हजार के करीब नए मामले, 2767 लोगों की हुई मौत

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved