Home > पाकिस्तान में मनाई जाएगी 551वीं गुरु नानक देव की जयंती, कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत मनेगा पर्व
opoyicentral
Opoyi Central

4 years ago .New Delhi, Delhi, India

पाकिस्तान में मनाई जाएगी 551वीं गुरु नानक देव की जयंती, कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत मनेगा पर्व

  • पाकिस्तान 28-30 नवंबर को गुरू नानकदेव की 551 वीं जयंती मनाएगा.
  • कोविड-19 महामारी प्रोटोकॉल के तहत करतारपुर गलियारा खोलने का निर्णय होगा.
  • गुरु नानक के जन्म स्थान गुरुद्वारा ननकाना साहिब में हजारों सिख इकट्ठा होते हैं.

Written by:Sneha
Published: October 16, 2020 04:30:42 New Delhi, Delhi, India

28 से 30 नवंबर तक सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव की 551वीं जयंती पाकिस्तान में मनाने की तैयारी हो रही है. विदेश विभाग ने गुरुवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि हर साल यहां भारत और दुनिया के कई हिस्सों से भारी संख्या में लोग इकट्ठा होते थे मगर कोरोना महामारी के चलते इस साल ऐसा होना मुमकिन हीं है.

पाकिस्तान विदेश विभाग ने प्रवक्ता जाहिद हफीज चौधरी ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि गुरु नानक की 551वीं जयंती 28 से 30 नवंबर तक मनाई जाएगी.  हर साल, भारत और दुनिया के विभिन्न हिस्सों से बड़ी संख्या में सिख तीर्थयात्री पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में गुरु नानक के जन्म स्थान गुरुद्वारा जन्मस्थान ननकाना साहिब में इकट्ठा होते हैं. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने 29 जुलाई को करतारपुर गलियारे को फिर से खोल दिया, लेकिन भारत ने अभी तक अपनी तरफ से इसे नहीं खोला है. हालांकि कोविड-19 महामारी के कारण इस साल यह उत्सव प्रभावित होने की संभावना है.

भारत ने पहले ही कहा है कि कोविड-19 महामारी से संबंधित प्रोटोकॉल सुनिश्चित करने के बाद ही करतारपुर गलियारा खोलने का निर्णय लिया जाएगा.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved