Home > 2000 Note Exchange Date: क्या 30 सितंबर के बाद नहीं बदले जाएंगे 2,000 रुपये के नोट? जानिए डेडलाइन के बाद आपके पास क्या होंगे विकल्प
opoyicentral
Opoyi Central

7 months ago .New Delhi

2000 Note Exchange Date: क्या 30 सितंबर के बाद नहीं बदले जाएंगे 2,000 रुपये के नोट? जानिए डेडलाइन के बाद आपके पास क्या होंगे विकल्प

1 अक्टूबर 2023 से लागू होंगे नये रूल. (फोटो साभार: Twitter)

2,000 रुपये के नोट जमा करने की आखिरी तारीख 30 सितंबर है. 30 सितंबर के बाद भी 2000 रुपये के नोट वैध रहेंगे. ऐसे में बचे हुए नोट सिर्फ आरबीआई से ही बदले जा सकेंगे.

Written by:Gautam Kumar
Published: September 28, 2023 03:07:22 New Delhi

2000 Note Exchange Date: बैंकों में 2,000 रुपये के नोट जमा करने या नोटों से बदलने की आखिरी तारीख 30 सितंबर है. यानी नोट बदलने के लिए आज और कल का समय बचा है. गौरतलब है कि 19 मई को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 2,000 रुपये के नोटों को चलन से वापस लेने की घोषणा की थी. इसके बाद नोट बदलने या बैंक में जमा करने के लिए 4 महीने का समय दिया गया. आरबीआई के मुताबिक, करीब 24,000 करोड़ रुपये के 2,000 रुपये के नोट अभी भी बैंक में नहीं आए हैं. ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि अगर आपके पास 2000 रुपये के नोट हैं और आप 30 सितंबर तक इन्हें बदल नहीं पाए तो क्या होगा?

यह भी पढ़ें: Tomato Price: बारिश के कारण फसल खराब होने वाले टमाटर का भाव एक ही महीने में 200 से सीधे 5 रुपये किलो तक कैसे पहुंचा

30 सितंबर की समय सीमा के बाद क्या होगा? (2000 Note Exchange Date)

30 सितंबर के बाद भी 2000 रुपये के नोट वैध रहेंगे, लेकिन लेनदेन के लिए स्वीकार नहीं किए जाएंगे. ऐसे में बचे हुए नोट सिर्फ आरबीआई से ही बदले जा सकेंगे. वर्तमान में, 30 सितंबर तक, व्यक्तियों के पास आरबीआई के 19 क्षेत्रीय कार्यालयों (आरओ) या किसी भी निकटतम बैंक शाखा में 2,000 रुपये के नोट बदलने का विकल्प भी है. हालांकि, अभी दो दिन बाकी हैं. ऐसे में कई लोग उम्मीद कर रहे हैं कि आरबीआई समयसीमा बढ़ा सकता है या कुछ और राहत दे सकता है.

यह भी पढ़ें: PM Modi के दान किए गए लिफाफे से निकला 21 रुपया- मंदिर के पुजारी ने किया दावा

2,000 रुपये के नोट जमा करने की प्रक्रिया

  • 1) अपने नजदीकी बैंक में जाएं
  • 2) विनिमय/जमा के लिए ‘अनुरोध पर्ची’ भरें
  • 3) जमाकर्ता का नाम बड़े अक्षरों में भरें.
  • 4) फिर अपना विशिष्ट पहचान नंबर जैसे आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड, पासपोर्ट, नरेगा कार्ड और जनसंख्या रजिस्टर भरें)
  • 5) 2000 रुपये के नोट की जानकारी भरें.
  • 6) सारी जानकारी भरने के बाद आपको 2000 रुपये के नोट के साथ फॉर्म पर हस्ताक्षर करके एक्सचेंज के लिए नजदीकी बैंक में जमा करना होगा.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved