Home > मॉनसून सत्र में हंगामा करने वाले 12 सांसदों को शीतकालीन सत्र में किया गया निलंबित, देखें लिस्ट
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

मॉनसून सत्र में हंगामा करने वाले 12 सांसदों को शीतकालीन सत्र में किया गया निलंबित, देखें लिस्ट

शीतकालीन सत्र से पहले ही 12 सांसदों को पूरे सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया है. ये वह सांसद हैं जिन्होंने मॉनसून सत्र में हंगामा किया था.

Written by:Sandip
Published: November 29, 2021 01:15:20 New Delhi, Delhi, India

संसद का शीतकालीन सत्र शुरू हो चुका है. लेकिन शीतकालीन सत्र से पहले ही 12 सांसदों को पूरे सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया है. ये वह सांसद हैं जिन्होंने मॉनसून सत्र में हंगामा किया था. अब ये सांसद पूरे सत्र में सदन की कार्यवाही में शामिल नहीं हो सकेंगे. निलंबित सांसदों में कांग्रेस, टीएमसी, शिवसेना, सीपीएम और सीपीआई के सांसद शामिल हैं. इन सांसदों को 11 अगस्त को राज्यसभा में हंगामा करने पर संस्पेंड किया गया है.

यह भी पढ़ेंः भारत में कोरोना के 8309 नए मामले आए, 24 घंटे में हुई 236 लोगों की मौत

निलंबित सांसदों की लिस्ट

1. अखिलेश प्रसाद सिंह (कांग्रेस)

2. सैयद नासिर हुसैन (कांग्रेस)

3. राजामणि पटेल (कांग्रेस)

4. फूलो देवी नेताम (कांग्रेस)

5. छाया वर्मा (कांग्रेस)

6. रिपुन बोरा (कांग्रेस)

7. डोला सेन (टीएमसी)

8. शांता छेत्री (टीएमसी)

9. प्रियंका चतुर्वेदी (शिवसेना)

10. अनिल देसाई (शिवसेना)

11. एलामरम करीम (सीपीएम)

12. बिनय विश्वम (सीपीआई)

आपको बता दें, 11 अगस्त 2021 को इंश्योरेंस बिल पर चर्चा के दौरान राज्यसभा में खूब हंगामा हुआ था. यहां तक की सदन में खींचतानी भी होने लगी थी. वहीं, मामले को शांत कराने के लिए मार्शल को बुलाना पड़ा था.

यह भी पढ़ेंः 30 नवंबर तक नहीं किया ये काम तो बंद हो जाएगा PF अकाउंट, जानें डिटेल्स

इस मामले में राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू ने कहा था कि, जो कुछ सदन में हुआ उसने लोकतंत्र के मंदिर को अपवित्र किया है.

हंगामे की वजह से मानसून सत्र दो दिन पहले ही स्थगित कर दिया गया था. मानसून सत्र में लोकसभा में केवल 21 और राज्यसभा में 28 प्रतिशत ही काम हो सका था.

इस हंगामे के बाद सत्ता पक्ष और विपक्ष की ओर से आरोप प्रत्यारोप लगाया गया. सरकार ने कहा था कि उन्हें विपक्ष की ओर से ओबीसी बिल, इंश्योरेंस बिल या कोई और बिल पास कराने की कोशिश की गई तो अंजाम भगुतना होगा. सरकार की ओर से सदन स्थगित होने के बाद प्रेस कॉफ्रेंस किया गया था. वहीं, विपक्ष ने सासंदों से बदसलूकी करने का आरोप लगाया.

यह भी पढ़ेंः JIO भी एयरटेल और वोडाफोन की राह पर, ग्राहकों को दिया बड़ा झटका

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved