Home > Winter Foods: सर्दियों में शरीर को गर्म रखेंगे ये 3 फूड्स, मिलेंगे कई बड़े फायदे
opoyicentral
Opoyi Central

1 year ago .New Delhi, Delhi, India

Winter Foods: सर्दियों में शरीर को गर्म रखेंगे ये 3 फूड्स, मिलेंगे कई बड़े फायदे

अगर सर्दी के मौसम में आप चाहते हैं कि आपको ज्यादा ठंड न लगे और साथ ही आप हेल्दी बनें रहे. तो इसके लिए तो आपको डाइट में कुछ चीजों को शामिल करने की जरुरत है.

Written by:Kaushik
Published: December 09, 2022 04:24:47 New Delhi, Delhi, India

सर्दी का मौसम (Winter Season) आते ही अपने आप को फिट (Winter Fitness Tips) रखना बहुत बड़ी चुनौती हो जाती है. जरा सी लापरवाही आपको बीमार कर सकती है. इस मौसम में लोगों को गले में खराश, जुकाम, बुखार, नाक बहना आदि बीमारियों का सामना करना पड़ता है. अगर सर्दी के मौसम में आप चाहते हैं कि आपको ज्यादा ठंड न लगे और साथ ही आप हेल्दी (Healthy) बनें रहे. तो इसके लिए तो आपको डाइट में कुछ चीजों को शामिल करने की जरुरत है. कुछ इस तरह के फूड्स होते हैं जो सर्दियों में भी बॉडी को भीतर से गर्म करने में मददगार साबित होते हैं. अगर आप यहां बताए फूड्स का सेवन करते हैं तो आप बार-बार बीमार भी नहीं पड़ते हैं. तो चलिए बिना देर किए आपको बताएंगे उन फूड्स के बारे में जो आपके शरीर को अंदर से गर्म रखते हैं.

यह भी पढ़ें: Peanut Butter: पीनट बटर के सेवन से दूर होगी डायबिटीज की समस्या, जानें कैसे खाएं

1. घी का सेवन करें

सर्दी के मौसम में हेल्दी रहने के लिए घी का सेवन करें. इसकी मदद से बॉडी अंदर से गर्म रहती है. ऐसा इस वजह से क्योकि इसमें मीडियम चेन फैटी एसिड होता है. इसके अलावा घी में ब्यूटिरिक एसिड भी पाया जाता है जो खाने को पचाने का काम करता है. इसके साथ ही इम्यूनिटी भी तेज होती है.

यह भी पढ़ें: Acidity ने कर दिया है आपका बुरा हाल, तो तुरंत अपनाएं ये 4 जादुई घरेलू नुस्खे 

2. तिल के बीज

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि तिल के बीज में फाइबर अधिक मात्रा में पाया जाता है. जिससे कब्ज और सूजन की परेशानी से निजात मिलती है और साथ ही पाचन तंत्र सही रहता है. ऐसे में यदि आप शरीर को अंदर से गर्म रखना चाहते हैं तो तिल को डाइट में जरुर शामिल करें.

यह भी पढ़ें: क्या होता है मलेरिया का बुखार? जानें इसके लक्षण और इससे बचने के तरीके

3. हर्बल टी पिएं

ठंड के मौसम में यदि बार-बार बीमार पड़ते हैं तो इसके लिए तुलसी, मुलेठी और अदरक से बनी हर्बल टी पी सकते हैं. यह टी सर्दी के मौसम में भी आपको अंदर से गर्म रखने में मददगार साबित होती है.

(नोटः ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए संबंधित विशेषज्ञों की सलाह जरूर लें.)

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved