Home > दिल्ली में कोरोना संक्रमण से अधिक ठीक होने वालों की संख्या, मौत 337
opoyicentral
Opoyi Central

3 years ago .New Delhi, Delhi, India

दिल्ली में कोरोना संक्रमण से अधिक ठीक होने वालों की संख्या, मौत 337

राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण घटता हुआ दिख रहा है. यहां संक्रमण से दोगुना ठीक होने वालों की संख्या है.

Written by:Sandip
Published: May 15, 2021 02:26:13 New Delhi, Delhi, India

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण की संख्या तेजी से बढ़ने के साथ ही हाल के कुछ दिनों में तेजी से घट रही है. वहीं, अब लगातार कोरोना से संक्रमण होने वालों की संख्या से ज्यादा ठीक होने वाले मरीजों की है. हालांकि, मौत का आंकड़ा अभी भी तीन सौ के पार है.

यह भी पढ़ेंः ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी

दिल्ली में शनिवार को कोरोना के 6,430 नए मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं, यहां ठीक होने वालों की संख्या 11,592 है. यानी ठीक होने वालों की संख्या संक्रमितों से दोगुनी है. हालांकि, एक दिन में यहां 337 लोगों की मौत हुई है.

यह भी पढ़ेंः Black Fungus को लेकर बोले AIIMS डायरेक्टर, हवा-मिट्टी और खाने में भी होते है इसके बीजाणु

दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 66,295 हो गई है. दिल्ली में कोरोना के कुल मामले 13,87,411 हो गए हैं. वहीं, अब तक 12,99,872 मरीज ठीक हुए हैं. दिल्ली में अब तक 21,244 लोगों की कोरोना से मौत हुई है.

यह भी पढ़ेंः IMD की चेतावनी, 16 से 18 मई के बीच ‘तौकते’ भीषण चक्रवात का रूप लेगा

इस बीच सीएम अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को कहा कि दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना केस कम होकर 6500 आए हैं. संक्रमण दर भी घटकर 11 फीसदी हो गई है. भगवान से प्रार्थना है कि जल्द से जल्द कोरोना समाप्त हो जाए.

यह भी पढ़ेंः RBI ने रद्द किया पश्चिम बंगाल आधारित यूनाइटेड कोऑपरेटिव बैंक का लाइसेंस

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved