Home > अब आसानी से योगा सीख सकेंगे आप, ये शानदार Yoga Apps सिखाएंगे आपको योगासन
opoyicentral
आज की ताजा खबर

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

अब आसानी से योगा सीख सकेंगे आप, ये शानदार Yoga Apps सिखाएंगे आपको योगासन

  • योग की शुरुआत जब भी करें तो किसी जानकार व्यक्ति का गाइडेंस जरुर लें
  • योग करते समय हमेंशा आपको पोस्चर का विशेष ध्यान देना चाहिए 
  • हर वर्ष 21 जून को मनाया जाता है अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस 

Written by:Ashis
Published: June 20, 2022 05:41:14 New Delhi, Delhi, India

प्रत्येक वर्ष 21 जून को अंतर्ष्ट्रीय योगा
दिवस
मनाया जाता है. आज के समय में योगा को लेकर लोग काफी जागरूक हो चुके हैं और
वह इसके फायदों के बारे में भी जानते हैं. वह चाहते भी है कि वह योगा को अपने
दिनचर्या में शामिल करें. लेकिन फिर उन्हें लगता है कि वह करें भी तो कैसे, उन्हें
कोई गाइड करने वाला नहीं मिल पाता है. योगा करने से शरीर फिट रहता है, लेकिन वहीं
अगर आप गलत पोस्चर में योगासन कर रहे हैं तो आप अपने शरीर के लिए कई तरह की समस्याएं
खड़ी कर रहे हैं. इसलिए हमें गाइडेंस के अंतर्गत ही योगा करना चाहिए. ताकि हमें
उसके सकारात्मक परिणाम मिल सकें. कई जगहों पर योगा इंस्ट्रक्टर न होने की वजह से
दिक्कतें आती हैं. ऐसे में लोग निराश हो जाते हैं, लेकिन अब आपको निराश होने की
आवश्यकता नहीं है. हम आपके लिए ऐसे ऐप्स (Yoga Apps) लेकर आएं हैं,
जो आपको योगा करने में बेहतरीन टिप्स देते रहेंगे ,और बिना किसी इंस्ट्रक्टर के आप
घर पर ही योगा सीख सकेंगे.

यह भी पढ़ें:Yoga Day 2022: ये 5 एक्ट्रेस हर दिन करती हैं योगा, सभी की उम्र 40 के पार

Yoga For kids
and Family Fitness

योगा के बारे में कहा जाता है कि उसे आप जब से
शुरू कर देते हैं, तब से आपको अपने जीवन में सकारात्मकता नजर आने लगती है. तो कई
पैरेंट्स चाहते हैं कि उनके बचपन से ही योगा को अपने जीवन में शामिल करें और यह
अच्छी बात भी है. तो अब बात आती है कि कैसे ? तो आपको बता दें, ये ऐप आपके बच्चों को एक फन एक्टिविटी के फॉर्म में
शानदार योगा सिखाने में सहायक साबित होगा.

यह भी पढ़ें:International Yoga Day: कब से शुरू हुआ योग दिवस? जानें इस दिन का उद्देश्य

Yoga In Hindi

यह ऐप बहुत अच्छा माध्यम है योगा सीखने का.
इसमें सभी जानकारियां हिंदी में उपलब्ध करायी गयी हैं, तो जो लोग बहुत ज्यादा पढ़े
लिखे नहीं होते हैं वह भी इसके इंस्ट्रक्शन्स आसानी से समझ सकते हैं. इस ऐप की मदद
से शहर, कस्बा या देहात कहीं भी कोई भी योगा सीख सकता है.

यह भी पढ़ें:International Yoga Day 2022: योगा करने से पहले इन 5 बातों का रखें ध्यान

Yoga for
Beginner

Google Play Store पर
उपलब्ध इस ऐप के नाम से ही आप अंदाजा लगा सकते हैं कि यह ऐप योगा बिगिनर्स को
ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है. तो जो लोग शुरुआत करना चाहते हैं वे लोग तुरंत
इसे डाउनलोड करके योगासन सीख सकते हैं. इस ऐप में योगा से संबंधित तमाम जानकारियां
दी हुई हैं. तो अपने सीखने के हिसाब से आप स्टेप बाई स्टेप उनको फॉलो कर सकते हैं.

(नोट: ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए अपने डॉक्टरों से सलाह जरूर लें.)

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved