Home > भारत में COVID 19 के नए मामले बढ़े, पिछले 24 घंटे में 1,335 केस दर्ज हुए
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

भारत में COVID 19 के नए मामले बढ़े, पिछले 24 घंटे में 1,335 केस दर्ज हुए

  • देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1,335 नए मामले सामने आए हैं.
  • इस दौरान 1,918 लोग डिस्चार्ज हुए और 52 लोगों की कोरोना से मौत हुई.
  • देश में एक दिन पहले 1,225 नए मामले सामने आए थे.

Written by:Akashdeep
Published: April 01, 2022 01:56:24 New Delhi, Delhi, India

भारतीय स्वस्थ्य मंत्रालय के 1 अप्रैल को जारी कोविड आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1,335 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 1,918 लोग डिस्चार्ज हुए और 52 लोगों की कोरोना से मौत हुई. बता दें कि देश में एक दिन पहले 1,225 नए मामले सामने आए थे.

देश में अब तक कोरोना वायरस के कुल 4,30,25,775 मामले दर्ज हो चुके हैं. देश में अभी कोरोना के 13,672 सक्रिय मामले हैं. रिकवर हुए मामलों की कुल संख्या 4,24,90,922 है. देश में अब तक कोरोना से कुल 5,21,181 मौतें हुई हैं. 

यह भी पढ़ें:दिल्ली और महाराष्ट्र में कोरोना पाबंदियों को लेकर लिया गया है बड़ा फैसला

वैक्सीनेशन ड्राइव के तहत देश में अब तक कोरोना वैक्सीन की कुल 1,84,31,89,37 डोज लगाई जा चुकी हैं. बता दें कि देश में 12 से 14 साल के बच्चों को टीका लगना शुरू हो गया है. 

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, भारत में 31 मार्च को कोरोना वायरस के 6,06,036 सैंपल टेस्ट किए गए, अब तक कुल 78,97,70,958 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.

कोरोना वायरस की तीसरी लहर में अब संक्रमण कम हो गया है लेकिन मौत की संख्या बढ़ रही है. हालांकि, गिरावट भी दर्ज की जा रही है. कोरोना संक्रमण कम होने के बाद हाल में कई राज्यों में स्कूल-कॉलेज खोल दिए गए हैं. वहीं, सामान्य रूप से कामकाज भी शुरू हो गई है.

यह भी पढ़ें: औषधीय गुणों से भरपूर है Ashok Tree की छाल, जानें मिलने वाले फायदे 

भारत का कोविड टैली 7 अगस्त, 2020 को 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख, 5 सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख को पार कर गई थी. यह 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख को पार कर गई. देश में कोरोना ने 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख और 19 दिसंबर को एक करोड़ संक्रमण के आंकड़े को पार किया. भारत में कोरोना के कुल मामलों ने 4 मई को दो करोड़ और 23 जून को तीन करोड़ के आंकड़े को पार किया.

कोरोना वायरस संक्रमण के लगातार कम होते मामलों के मद्देनजर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने करीब दो साल बाद, 31 मार्च से कोविड-19 संबंधी सभी पाबंदियों को हटाने का फैसला किया है. हालांकि, मास्क लगाने और सामाजिक दूरी बनाए रखने के नियम लागू रहेंगे. केन्द्र सरकार ने 24 मार्च, 2020 को पहली बार देश में कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने से रोकने के लिए आपदा प्रबंधन अधिनियम, (डीएम अधिनियम) 2005 के तहत कई दिशानिर्देश जारी किए थे और परिस्थितियों के अनुसार समय-समय पर इनमें बदलाव भी किए.  

यह भी पढ़ें: कोरोना को लेकर केंद्र सरकार की नई गाइडलाइन, जान लें

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved