आयुर्वेद में किसी भी बीमारी का इलाज करने के लिए तरह-तरह के पेड़-पौधों का उपयोग किया जाता है. इन्हीं में अशोक का पेड़ (Ashoka Plant) भी शामिल है. अशोक का पेड़ औषधीय गुणों से भरपूर होता है. अशोक के पेड़ को अंग्रेजी में Saraca Asoca Tree कहा जाता है. आयुर्वेद में अशोक के पेड़ की छाल, टहनियां, फूल और पत्तों का उपयोग दवाइयां बनाने के लिए किया जाता है. ये पेड़ अक्सर लोगों के घरों में भी पाया जाता है.

हालांकि अक्सर लोग इस पेड़ को घरों में शोभा बढ़ाने के लिए लगाते हैं उनको इसके औषधीय फायदे (Medicinal Benefits)  के बारे में नहीं पता होता है. आपको बता दें कि अशोक के पेड़ की छाल व पत्तों में अनेक स्वास्थ्यवर्धक लाभ छिपे होते हैं. आयुर्वेद (Ayurveda) में भी इस पेड़ से बनने वाली दवाइयों के बारे में बताया गया है. आइए जानते हैं कि इस पेड़ से किन रोगों को नाश करने में मदद मिलती है.

यह भी पढ़ें: वजन घटाने से लेकर त्वचा में ग्लो तक, तरोई के सेवन के होते हैं कई फायदे

अशोक से करें मधुमेह के लक्षणों को कम

अशोक के पत्तों में भरपूर मात्रा में हाइपोग्लाइसेमिक गुण भी पाए जाते हैं. अगर इसका सेवन किया जाए तो ये रक्त में शर्करा के स्तर को कम करने में काफी हेल्प करता है, इसका फल ये होता है कि शरीर में इंसुलिन बनने की क्रिया में भी सुधार होने लगता है.

यह भी पढ़ें: गर्मी में पुदीना वाटर पीने से पिंपल से मिलेगा छुटकारा, जानें अन्य फायदे

त्वचा के लिए फायदेमंद अशोक की छाल

अशोक के पेड़ की छाल सेहत के साथ ही त्वचा के लिए भी फायदेमंद होती है. अशोक की छाल का पाउडर खून साफ करती है, इससे त्वचा पर निखार आता है. साथ ही शरीर में जमा टॉक्सिंस भी बाहर निकलते हैं, जिससे ऑयली, बेजान त्वचा से भी छुटकारा मिलता है.

यह भी पढ़ें: गर्मी में एसिडिटी का पक्का इलाज हैं ये 5 फूड आइटम्स, पेट को मिलती है ठंडक

श्वेत प्रदर और पीरियड्स में फायदेमंद है अशोक की छाल

जिन महिलाओं को श्वेत प्रदर यानी व्हाइट डिस्चार्ज की समस्या हो या जिनके परियड्स अनियमित हो या कोई इससे जुड़ी समस्या हो तो उसमें अशोक की पेड़ की छाल का काढ़ा बहुत काम आता है. यदि परियड्स हैवी हों या समय पर न आएं तो अशोक की छाल को पीस लें और बराबर मात्रा में इसमें धागे वाली मिश्री मिला कर दिन में कम से कम तीन बार जरूर खाएं. यदि काढ़ा पी रहे हो तो कम से कम दो बार इसका सेवन करें.

यह भी पढ़ें: औषधीय गुणों से भरपूर है सौंफ का पानी, वजन घटाने समेत मिलते हैं कई लाभ

हड्डियों के लिए लाभकारी अशोक की छाल

अशोक के पेड़ की छाल में फ्लेवोनॉयड्स, टैनिन और एनाल्जेसिक जैसे औषधीय गुण पाए जाते हैं. ये सभी तत्व हड्डियों के लिए जरूरी होते हैं. यहां तक कि अशोक की छाल का उपयोग हड्डियों को जोड़ने के लिए भी किया जा सकता है.

डिस्क्लेमर: ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए अपने डॉक्टरों से सलाह लें.