Home > दिल्ली AIIMS में भर्ती हुए लालू प्रसाद यादव, तेजस्वी ने तबीयत चिंताजनक बताई
opoyicentral
Opoyi Central

3 years ago .New Delhi, Delhi, India

दिल्ली AIIMS में भर्ती हुए लालू प्रसाद यादव, तेजस्वी ने तबीयत चिंताजनक बताई

  • दिल्ली के एम्स में लालू यादव को भर्ती कराया गया.
  • तेजस्वी यादव ने पिता की हालत चिंताजनक बताई.
  • विशेष विमान से लालू यादव को रांची से दिल्ली पहुंचाया गया.

Written by:Sneha
Published: January 24, 2021 02:00:08 New Delhi, Delhi, India

चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव को शनिवार रात रांची के एक अस्पताल में इलाज के दौरान तबीयत बिगड़ने के बाद दिल्ली स्थित एम्स में भर्ती कराया गया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

दिल्ली में एक अधिकारी ने बताया, ”उन्हें एम्स के कार्डियोथोरेसिक सेंटर की कोरोनरी केयर यूनिट (सीसीयू) में भर्ती किया गया है.” अधिकारियों ने कहा कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री के इलाज और उनकी तबीयत पर नजर रखने के लिये डॉक्टरों की एक टीम बनाई गई है. एम्स के हृदय रोग संबंधी विभाग के प्रोफेसर डॉक्टर राकेश यादव उनके स्वास्थ्य पर नजर रखे हुए हैं.

लालू प्रसाद (71) का झारखंड की राजधानी रांची के राजेन्द्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) में विभिन्न रोगों का इलाज चल रहा था. रिम्स के निदेशक डॉक्टर कामेश्वर प्रसाद ने इससे पहले कहा था, ”लालू प्रसाद को बीते दो दिन से सांस लेने में तकलीफ हो रही है. शुक्रवार को उन्हें निमोनिया से पीड़ित पाया गया. उनकी आयु को ध्यान में रखते हुए हमने डॉक्टरों की सलाह पर बेहतर इलाज के लिये उन्हें दिल्ली के एम्स अस्पताल में भेजने का फैसला किया है.”

लालू की पत्नी राबड़ी देवी, बेटी मीसा भारती, बेटे तेज प्रताप और तेजस्वी वरिष्ठ नेता की तबीयत बिगड़ने की खबर सुनकर शुक्रवार को विशेष विमान से रांची पहुंचे थे. परिवार ने रात में लालू से मुलाकात की थी. तेजस्वी ने पिता से मिलने के बाद पत्रकारों से कहा था कि उनकी तबीयत चिंताजनक है. तेजस्वी ने शुक्रवार को ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से उनके आवास पर मुलाकात कर अपने पिता को दिल्ली ले जाने के लिये राज्य सरकार का सहयोग मांगा था.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved