Home > कई फायदे देता है उबला आलू, जानकर हो जाएंगे हैरान, तुरंत शुरू कर देंगे सेवन
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

कई फायदे देता है उबला आलू, जानकर हो जाएंगे हैरान, तुरंत शुरू कर देंगे सेवन

  • रोज एक उबला आलू आपके वजन को कम कर सकता है.
  • उबले आलू में कैलोरी और फैट कम होता है.
  • उबला आलू शरीर में ऊर्जा देता है.

Written by:Sneha
Published: December 24, 2021 05:05:40 New Delhi, Delhi, India

आलू का इस्तेमाल लगभग हर घर में होता है. कई लोग इसका इस्तेमाल ज्यादा करते हैं और बहुत से लोग इसका इस्तेमाल कम करते हैं. अक्सर लोग कहते हैं कि आलू खाने से फैट भी बढ़ता है और साथ में कई तरह की बीमारियां होने लगती हैं. ऐसे में लोग आलू का सेवन कम देते हैं. लेकिन अगर हम कहें कि आलू खाने से आपकी सेहत अच्छी हो सकती है तो शायद आप यकीन नहीं करें. अगर आप उबला आलू खाते हैं तो ये आपकी सेहत को कई तरह के फायदे पहुंचा सकता है लेकिन एक उबला आलू आपको पतला कर सकता है.

यह भी पढ़ें: क्या आप भी सर्दियों में स्वेटर पहनकर सोते हैं? जानें ये 4 बड़े नुकसान

उबले आलू के क्या फायदे होते हैं?

उबले आलू में पोटेशियम,फास्फोरस, बी-कॉम्प्लेक्स विटामिन और विटामिन-सी पाया जाता है. इसके साथ ही इसमें कैलोरी और फैट भी कम करने की क्षमता भी होती है. उबले आलू का सेवन करने से शरीर में ऊर्जा आती है और उबले आलू के क्या-क्या फायदे होते हैं, यहां हम आपको बताते हैं.

पोषक तत्वों से भरपूर: उबले आलू में फैट की मात्रा कम होती है और इसे छिलके सहित खाने से फैट कम होता है. इसलिए हर दिन एक उबला आलू नमक के साथ जरूर खाएं. साथ ही इसके छिलकों में भी कई तरह के पोषक तत्व पाए जाते हैं. ऐसे में इसे छिलके के साथ खाना ज्यादा फायदा पहुंचाता है.

यह भी पढ़ें: पाना चाहते हैं Belly fat से छुटकारा, डाइट में शामिल करें ये चीजें, तेजी से घटेगा वजन

विटामिन्स का अच्छा सोर्स: उबले आलू में विटामिन बी और विटामिन सी पाया जाता है. हर दिन एक उबले आलू का सेवन शरीर को विटामिन्स देता है. इसमें विटामिन-सी की अच्छी मात्रा पायी जाती है.

फास्फोरस से भरपूर: उबले आलू में ज्यादा पोषक तत्व पाए जाते हैं. इसमें उबले आलू के रूप में लगभग 25 प्रतिशत से ज्यादा मैग्नीशियम पाया जाता है. इसमें फोलेट की भी मात्रा अच्छी होती है, खासतौर पर गर्भावस्था में होने वाले बच्चे के ब्रेन में विकास कराता है.

मुंह के छालों के लिए: उबले आलू मुंह के छालों की समस्या में बहुत फायदा करता है. आलू का सेवन आपके दिमाग को भी दुरुस्त बनाता है. यह शरीर में ग्लूकोज के स्तर को ठीक रखता है, ऑक्सीजन की पूर्ति, हार्मोन, अमीनो एसिड और फैटी एसिड और ओमेगा -3 जैसे तत्वों से भरपूर होता है.

डिस्क्लेमर: ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए अपने डॉक्टरों से सलाह लें.

यह भी पढ़ें: चाहते हैं Omicron और सर्दी खांसी से बचाव, तो आज से ही डाइट में शामिल करें ये 8 चीजें

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved