Home > Black Food: आप भी अपनी डाइट में नहीं शामिल करते हैं काली चीजें, तो जाने लें इनके फायदे
opoyicentral
Opoyi Central

3 years ago .New Delhi, Delhi, India

Black Food: आप भी अपनी डाइट में नहीं शामिल करते हैं काली चीजें, तो जाने लें इनके फायदे

खाद्य पदार्थ के रंग के हिसाब से कुछ लोग उसे अपने डाइट में शामिल नहीं करते हैं. काले खाद्य पदार्थों के साथ भी ऐसा ही है की लोग इसे नकार देते हैं. लेकिन कुछ काले खाद्य पदार्थों के ऐसे फायदे हैं जिन्हें आप नहीं जानते होंगे.

Written by:Nandani
Published: June 24, 2021 02:42:41 New Delhi, Delhi, India

खाद्य पदार्थों में हरी सब्जियों को ज्यादा महत्व दिया जाता है. ऐसा कहा जाता है कि हरी सब्जियां शरीर के लिए रह तरह से फायदेमंद होती है. इसी तरह लाल टमाटर और गाजर हमारे शरीर में खून की कमी पूरी करता है. लेकिन कई बार हम काले रंग की वजह से काली दिखने वाले खाद्य पदार्थ को अपने डाइट में शामिल नहीं करते हैं. आज हम आपको बताएंगे ऐसे खाद्य पदार्थों के बारे में जो दिखने में काले हैं लेकिन अपकी सेहत के लिए बेहद फायदेमंद हैं.

यह भी पढ़ेंः जानें किस समय नहीं करना चाहिए दही का सेवन, बन जाता है जहर

काले चावल (Black Rice)

काले चावल (Black Rice) में पाया जाने वाला मुख्य एंथोसायनिन CG3 है. यह सूजन को कम करने में अत्यधिक प्रभावी है. इंडिगो हर्ब्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, काले चावल बाहरी आवरण को बरकरार रखते हैं. ऐसे में इसमें फाइबर समेत कई अन्य पोषक तत्व रह जाते हैं.यह टाइप 2 मधुमेह के जोखिम को कम कर सकता है, वजन को नियंत्रित कर सकता है और पाचन तंत्र को साफ और स्वस्थ रखने में मदद कर सकता है.

यह भी पढ़ेंः COVID रिकवरी में जरूर शामिल करें ये 4 डाइट, होंगे कई फायदे

ब्लैकबेरी (BlackBerry)

ब्लैकबेरी स्वास्थ्य लाभों में मासिक धर्म को नियमित रखना, सूजन को कम करना, त्वचा में सुधार करना और संभवतः कैंसर के विकास को रोकना भी शामिल है. इसलिए एक अच्छे स्वास्थ्य के लिए हमे ब्लैकबेरी का सेवन जरूर करना चाहिए.

काले अंजीर

नेचुरली सावी की एक रिपोर्ट के अनुसार, काली अंजीर पोटेशियम का एक अच्छा स्रोत है और रक्तचाप को कम करने में सहायक हो सकता है. इनमें पाए जाने वाले उच्च फाइबर सामग्री बेहतर पाचन में सहायता करते हैं. साथ ही यह वजन कम करने में मददगार होता है. कुछ शोधों में यह भी कहा गया है कि अंजीर में कैंसर से लड़ने की क्षमता होती है.

यह भी पढ़ेंः सिर्फ अंडा, चिकन और दूध में ही नहीं, इन 10 फलों में भी होता है प्रोटीन

डिस्क्लेमर- इस लेख में सभी बातें सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. इसपर अमल करने से पहले किसी एक्सपर्ट्स या डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved