Home > UP में पॉजिटिविटी रेट एक और रिकवरी 95 प्रतिशत, एक दिन में 188 की मौत
opoyicentral
Opoyi Central

3 years ago .Uttar Pradesh, India

UP में पॉजिटिविटी रेट एक और रिकवरी 95 प्रतिशत, एक दिन में 188 की मौत

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण दर 1.1 प्रतिशत रह गया है जबिक रिकवरी रेट 95 प्रतिशत तक पहुंच गया है.

Written by:Sandip
Published: May 27, 2021 10:24:34 Uttar Pradesh, India

देश में कोरोना संक्रमण का मामला तेजी से घटते हुए 2 लाख तक पहुंच गया है. वहीं, कई राज्यों में संक्रमण की दर कम हो रही है और रिकवरी रेट बढ़ रही है. इस बीच उत्तर प्रदेश में भी तेजी से कोरोना के मामले कम हुए हैं. और यहां अब संक्रमण की दर 1.1 प्रतिशत हो गया है. जबकि रिकवरी रेट 95.4 प्रतिशत तक पहुंच गया है.

यह भी पढ़ेंः बिहार और उत्तर प्रदेश में दो दिन होगी तेज बारिश, जारी किया गया रेड अलर्ट

उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने गुरुवार को आंकड़े जारी करते हुए बताया कि, पिछले 24 गंटे में प्रदेश में संक्रमण के 3,278 नए मामले सामने आए हैं और ठीक होकर डिस्चार्ज होने वालों की संख्या 6,995 हैं. वहीं, प्रदेश में संक्रिय मामलों की कुल संख्या घटकर 58,270 रह गई है.

यह भी पढ़ेंः स्टेशन से रफ्तार में गुजरी पुष्पक एक्सप्रेस और गिर गई स्टेशन की बिल्डिंग

उन्होंने बताया कि यह आंकड़े 30 अप्रैल के हमारे पीक के मुकाबले 81.26 प्रतिशत कम है.

उन्होंने ये भी बताया कि, रिकवरी 95.4% हो गई है. पिछले 24 घंटों में 188 लोगों की मौत हुई है. कल कुल पॉजिटिविटी 1.1% रही है. पिछले 24 घंटों में 3,47,821 टेस्ट किए गए. इनमें से 1,59,000 से अधिक RTPCR टेस्ट हुए जो कि एक रिकॉर्ड है.

यह भी पढ़ेंः सीएम केजरीवाल ने देश के लिए की फाइजर टीके की मांग, पात्रा ने कहा- ‘पैरासिटामॉल है क्या’

वहीं, कोरोना को लेकर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, हमने तय किया है कि हर ज़िले में अभिभावक स्पेशल बूथ गठित करेंगें, जहां प्राथमिकता के आधार पर ऐसे लोगों को वैक्सीन उपलब्ध कराएंगे. अभिभावक सुरक्षित है तो बच्चा सुरक्षित है. हम न्यायिक अधिकारियों, शिक्षकों, सरकारी कर्मचारियों और मीडिया के लिए भी हर ज़िले में बूथ का गठन होगा.

यह भी पढ़ेंः UIDAI ने दी जानकारी, Aadhaar अब नहीं करा सकेंगे Reprint

यह भी पढ़ेंः संजय दत्त को मिला UAE का गोल्डन वीजा, जानें क्या हैं इसके मायने

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved