Home > दिल्ली में आए कोरोना के 1520 नए मामले, संक्रमण दर बढ़कर हुआ 5.10 प्रतिशत
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

दिल्ली में आए कोरोना के 1520 नए मामले, संक्रमण दर बढ़कर हुआ 5.10 प्रतिशत

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के 1520 नए मामले सामने आए. पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना से एक व्यक्ति की मृत्यु भी हुई.

Written by:Vishal
Published: April 30, 2022 03:27:34 New Delhi, Delhi, India

देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में कोरोना के मामले कम होने का नाम ही नहीं ले रहे हैं. रोजाना बढ़ते ही जा रहे हैं. पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना के 1520 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, एक व्यक्ति की कोरोना से मृत्यु भी हुई है. दिल्ली में संक्रमण दर बढ़कर 5.10 प्रतिशत हो गया है. अगर एक्टिव केसों की बात करें तो इस वक्त दिल्ली में 5716 एक्टिव केस हैं.

यह भी पढ़ें: जनरल Manoj Pande बने देश के 29वें थल सेनाध्यक्ष, इनके बारे में सबकुछ जानें

दिल्ली स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली नें एक दिन में 1520 कोरोना के नए मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं, 24 घंटे में यहां एक कोरोना मरीज की मौत भी हुई है. एक दिन में 1412 कोरोना के मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं. इसके साथ ही दिल्ली में सक्रिय मामलों की संख्या 5716 हो गई हैं. दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर बढ़कर 5.10 प्रतिशत हो गया है. 

यह भी पढ़ें: जैकलीन फर्नांडीज के खिलाफ ED की बड़ी कार्रवाई, 7.27 करोड़ की संपत्ति जब्त

अब तक दिल्ली में कुल 18,83,075 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. वहीं, इनमें से 18,51,184 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं. बता दें कि कोरोना से दिल्ली में अब तक 26,175 लोगों की मृत्यु हो चुकी हैं. फिलहाल दिल्ली में 5716 एक्टिव केस हैं.

यह भी पढ़ें: Petrol, diesel prices 30 April: जारी हुए पेट्रोल-डीजल के नए रेट, यहां देखें

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पिछले 24 घंटों में 40,132 लोगों ने दिल्ली में वैक्सीन लगवाई हैं. इनमें से 5,605 लोगों ने वैक्सीन का पहला डोज लगवाया. वहीं 20,384 लोगों ने वैक्सीन का दूसरा डोज. इसके अलावा पिछले 24 घंटों में 14,143 लोगों ने प्रिकॉशन डोज लगवाया हैं. अगर हम बात करें 15 से 17 साल के बच्चों की तो बता दें कि 1301 बच्चों ने वैक्सीन लगवाई हैं.

यह भी पढ़ें: दिल्ली में गर्मी के सारे रिकॉर्ड टूटे, आंकड़े देखकर ही आपको पसीना आ जाएगा

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved