Home > जलेबी को इंग्लिश में क्या कहते हैं? जानें इन लाजवाब डिशेज के अंग्रेजी नाम
opoyicentral
आज की ताजा खबर

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

जलेबी को इंग्लिश में क्या कहते हैं? जानें इन लाजवाब डिशेज के अंग्रेजी नाम

हमारे देश में कई ऐसी डिशेज हैं जिन्हें लोग बड़े ही चाव से खाते हैं, लेकिन उन्हें उनका अंग्रेजी नाम नहीं पता होता. चलिए आपको कुछ प्रसिद्ध डिशेज के अंग्रेजी नामों के बारे में बताते हैं.

Written by:Vishal
Published: May 22, 2022 10:59:00 New Delhi, Delhi, India

हमारे देश में लोग खाने पीने के बहुत शौकीन होते हैं. यहां कई तरह की डिशेज बनाकर खाई जाती है. हमारे यहां कुछ डिशेज तो इतने मशहूर हैं कि विदेशों में भी उनके चर्चे हैं. कई ऐसी डिशेज हैं जिन्हें लोग बड़े चाव से खाते हैं, लेकिन उन्हें उस स्पेशल डिश का नाम तक पता नहीं होता. हिंदी या आम बोलचाल की भाषा में जो उसे बोला जाता है. वहीं, शब्द हम इंग्लिश (English) में भी इस्तेमाल कर लेते हैं. जबकि असल में ये उचित नहीं है. अपने इस लेख में हम आपको कुछ मशहूर डिशेज का इंग्लिश नाम बताने जा रहे हैं. शायद बहुत कम लोगों को ही उनके अंग्रेजी नाम के बारे में पता होगा.

यह भी पढ़ें: Beer और शराब को टक्कर देने मार्केट में आई ऐसी बवाल चीज, हर कोई बन रहा फैन

रायता

इसे दही (Curd) के साथ किसी चीज को मिक्स करके बनाया जाता है. हमारे यहां कई तरह के रायते बनाए जाते हैं और लोग इनको बड़े ही चाव से खाते हैं. इसमें बूंदी रायता, वेज रायता, फ्रूट रायता आदि शामिल हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि रायते को अंग्रेजी में क्या कहते हैं. चलिए आपको बता देते हैं. दरअसल रायते को अंग्रेजी में मिक्स कर्ड कहते हैं. कर्ड यानी दही को जब किसी चीज के साथ मिलाया जाता है तो वो रायता यानी मिक्स कर्ड (Mix Curd) बन जाता है.

पानीपुरी

ये एक ऐसी चीज है जिसको अधिकतर लोगों द्वारा खूब खाया जाता है, लेकिन क्या आपको पता है कि इसे अंग्रेजी में क्या कहते हैं. दरअसल पानीपुरी, गोलगप्पे या फिर पानी बताशे को अंग्रेजी में वोटर बॉल्स (Water Balls) कहा जाता है.

यह भी पढ़ें: क्या आम के बाद खानी चाहिए ये 5 चीजें? जानें इसका सटीक जवाब

समोसा

नॉर्थ इंडिया की ये डिश साउथ इंडिया में भी काफी मशहूर है. इस डिश में मैदे के अंदर आलू भरा जाता है. न्यूज 18 के अनुसार, इसे अंग्रेजी में रिसोल (Rissole) कहते हैं.

कचोरी

आपने भी करारी कचोरी को चने-आलू की सब्जी के साथ बड़े ही चाव से खाया होगा, लेकिन क्या कभी आपने सोचा है कि इसे अंग्रेजी में क्या कहते हैं. बता दें कि कचोरी को इंग्लिश में पाई कहते हैं.

जलेबी

ऐसे बहुत कम लोग मिलेंगे जो इस स्वीट डिश को पसंद न करते हो, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि इसका अंग्रेजी में क्या नाम है. चलिए आपको बता देते हैं. दरअसल जलेबी को अंग्रेजी में राउंडेड स्वीट मां फनल केक (Funnel Cake) कहते हैं. इसके अलावा इसे स्वीटमीट के नाम से भी जाना जाता है.

यह भी पढ़ें: भारत का अनोखा मंदिर, जहां लगाया जाता है नूडल्स का भोग, जानें दिलचस्प वजह

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved