Home > मांस-मछली नहीं है पसंद तो फिक्र न करें, इन 5 वेज फूड्स से मिलेगा भरपूर प्रोटीन
opoyicentral
Opoyi Central

1 year ago .New Delhi, India

मांस-मछली नहीं है पसंद तो फिक्र न करें, इन 5 वेज फूड्स से मिलेगा भरपूर प्रोटीन

अनेक शाकाहारी फूड्स में प्रोटीन की भरपूर मात्रा होती है. (फोटो साभार: Freepik)

  • मांस-मछली का सेवन किए बिना भी आप भरपूर प्रोटीन प्राप्त कर सकते हैं.

  • आप डाइट में कुछ गजब के वेज फूड्स को शामिल कर भरपूर प्रोटीन प्राप्त कर सकते हैं.

  • प्रोटीन के जरिए आप मांसपेशियों का विकास कर सकते हैं और हड्डियों को मजबूत बना सकते हैं.


Written by:Vishal
Published: February 22, 2023 04:20:29 New Delhi, India

Protein Rich Vegetarian Foods in Hindi: हमारे यहां अनेक ऐसे लोग हैं जो मांस-मछली खाना पसंद नहीं करते और उन्हें प्रोटीन के लिए लाजवाब वेज फूड्स की तलाश रहती है. अगर आप एक वेजिटेरियन हैं तो ये लिखा आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है. इस लेख में हम आपको ऐसे 5 वेज फूड्स (Protein Rich Vegetarian Foods in Hindi) के बारे में बताएंगे जिनके अंदर भरपूर मात्रा में प्रोटीन पाया जाता है.

यह भी पढ़ें: Alcohol Side Effects: शराब का सेवन लिवर खराब होने के साथ करता है इन अंगों को खराब, जानें डिटेल्स

प्रोटीन के लिए इन 5 शाकाहारी फूड्स को डाइट में जोड़ें (Protein Rich Vegetarian Foods in Hindi)

1. कद्दू के बीज का करें सेवन

कद्दू के बीज के अंदर मैग्नीशियम, आयरन और प्रोटीन की भरपूर मात्रा पाई जाती है. विशेषज्ञों के अनुसार, आधा कप कद्दू के बीजों में लगभग 16 ग्राम प्रोटीन होता है. बता दें कि ये एक व्यक्ति के शरीर के लिए पर्याप्त होता है. आपको रोजाना आधा कप कद्दू के बीज का सेवन जरूर करना चाहिए.

2. पालक का सेवन बहुत कारगर

एक कप कटी हुई पालक की पत्तियों में लगभग 5 ग्राम प्रोटीन मौजूद होता है. इसके अलावा पालक में आयरन की भी अच्छी खासी मात्रा पाई जाती है. ऐसे में इसे डाइट में शामिल कर आप अपनी हड्डियों और आंखों को स्वस्थ रख सकते हैं. एक और बात बता दें कि पालक में कैल्शियम की भी अच्छी खासी मात्रा पाई जाती है.

यह भी पढ़ें: Vitamin B12 Foods List in Hindi: विटामिन B12 बढ़ाने के लिए क्या खाना चाहिए? यहां देखें खाद्य पदार्थों की पूरी लिस्ट

3. टोफू को जरूर अपनाएं

आप टोफू को नाश्ते, दोपहर के भोजन या फिर रात के भोजन में शामिल कर सकते हैं. मांस और मछली न खाने वाले लोगों के लिए ये किसी वरदान से कम नहीं होता. बता दें कि एक कप टोफू के अंदर 10 ग्राम प्रोटीन पाया जाता है.

4. क्विनोआ बहुत फायदेमंद

इसे बनाना बहुत आसान होता है. इसके अंदर प्रोटीन और मैग्नीशियम की अच्छी खासी मात्रा पाई जाती है. आप इसे हरी सब्जियों के साथ मिलाकर खा सकते हैं. बता दें कि एक कप क्विनोआ में लगभग 8 ग्राम प्रोटीन पाया जाता है.

यह भी पढ़ें: Cough Home Remedies: सूखी खांसी ने सीना कर दिया है छल्ली? तुरंत अपनाएं ये घरेलू नुस्खे

5. मसूर की दाल खाएं

अगर आप शरीर में प्रोटीन के स्तर को तेजी से बढ़ाना चाहते हैं तो मसूर दाल को डाइट में जरूर जोड़ लें. बता दें कि एक कप मसूर दाल में लगभग 19 ग्राम प्रोटीन और 15 ग्राम फाइबर होता है.

(नोटः ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए संबंधित विशेषज्ञों से सलाह जरूर लें.)

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved