Home > नवरात्र में IRCTC की 99 रुपये की व्रत स्पेशल थाली, जानें कैसे करें बुकिंग
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

नवरात्र में IRCTC की 99 रुपये की व्रत स्पेशल थाली, जानें कैसे करें बुकिंग

इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन द्वारा ट्रेनों में स्पेशल व्रत की थाली की सुविधा दी जा रही है. यात्री फूड ऑन ट्रैक एप, 1323 पर कॉल करके या ई-कैटरिंग सुविधा के जरिये फलाहार का ऑर्डर कर सकते है.

Written by:Namrata
Published: April 05, 2022 01:42:29 New Delhi, Delhi, India

नवरात्र (Navratri) में बड़ी संख्या में श्रद्धालु नौ दिन व्रत रखते हैं. नवरात्रि व्रत के दौरान अगर आप ट्रेन में सफर कर रहे हैं तो खाने को लेकर बिल्कुल टेंशन लेने की जररूत नहीं है. व्रत के दौरान यात्रा करने वाले यात्रियों को ट्रेन में फलाहार का भोजन मिल सकेगा. रेलवे की तरफ से इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) द्वारा ट्रेनों में स्पेशल व्रत की थाली (Special Vrat Thali) की सुविधा दी जा रही है. नवरात्रि के शुरुआती तीन दिन में 22 हज़ार से ज्यादा नवरात्रि स्पेशल थाली बिक चुकी हैं.

ऐसे में अनुमान है कि नवरात्रि के बाकी बचे दिनों में यह आकड़ा 1 लाख तक पहुंच सकता है.  इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन (आईआरसीटीसी) के रीजनल मैनेजर अजित सिन्हा ने बताया कि आईआरसीटीसी ने अपने वेंडरों के द्वारा यह सुविधा शुरू की है. यात्री फूड ऑन ट्रैक एप, 1323 पर कॉल करके या ई-कैटरिंग सुविधा (E-Catering) के जरिये फलाहार का ऑर्डर कर सकते है. उन्होंने बताया कि मान लीजिए कि अगर कोई यात्री आगरा से अजमेर जा रहा है और उसे फलाहार चाहिए तो वो एप पर कॉल कर अपने पीएनआर नंबर (PNR Number) के माध्यम से अगले स्टेशन पर उपलब्ध होने वाला भोजन का ऑर्डर कर सकेगा. जब ट्रेन स्टेशन पर पहुंचेगी तो उसे भोजन मिल जाएगा. 

यह भी पढ़ें: आने वाली छुट्टियों में घूमे गोवा, जानें IRCTC के शानदार टूर पैकेज के बारे में सब कुछ

आइए जानते हैं आईआरसीटीसी की इस थाली का मेन्यू.

99 रुपये में- फल, कूटू की पकोड़ी, दही

99 रुपये में- 2 पराठे, आलू की सब्जी, साबूदाने की खीर 

199 रुपये में- 4 पराठे, 3 सब्जी, साबूदाने की खिचड़ी, दही 

250 रुपये में-  पनीर पराठा, व्रत मसाला, सिंघाड़ा और आलू का पराठा

यह भी पढ़ें: अब दूसरे स्टेशन से भी पकड़ सकते हैं ट्रेन, IRCTC ने शुरू की यह सुविधा

रेलवे के मुताबिक, यात्रियों से मिले रिस्पांस के बाद ये व्यवस्था आगे भी जारी रखने का फैसला किया गया है. दरअसल, सप्ताह में कई दिन लोग व्रत रखते हैं. इसके अलावा शिवरात्रि, जन्माष्टमी, साल की दोनों नवरात्रि पर ये सुविधा उपलब्ध रहेगी.

यह भी पढ़ें: देश के इन 5 रेलवे स्टेशन पर सबसे ज्यादा खाना खाते हैं लोग, पहला नाम सुनते ही रह जाएंगे दंग

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved