Home > Zara Hatke Zara Bachke Box Office Collection Day 21: जरा हटके जरा बचके फिल्म ने तीन हफ्ते में कितना की कमाई?
opoyicentral

1 year ago .New Delhi, India

Zara Hatke Zara Bachke Box Office Collection Day 21: जरा हटके जरा बचके फिल्म ने तीन हफ्ते में कितना की कमाई?

फिल्म जरा हटके जरा बचके अच्छी कमाई कर रही है. (फोटो साभार: Twitter)

जरा हटके जरा बचके फिल्म की कमाई कितनी ZHZB फिल्म की कमाई 100 करोड़ के करीब जरा हटके जरा बचके कमाई रोज करोड़ में

Written by:Sandip
Published: June 23, 2023 12:08:27 New Delhi, India

Zara Hatke Zara Bachke Box Office Collection: विक्की कौशल और सारा अली खान स्टारर फिल्म जरा हटके जरा बचके बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन कर रही है. हालांकि, आदिपुरुष के रिलीज होने के बाद इस फिल्म को लेकर कहा जा रहा था कि, मुश्किल में पड़ जाएगी. लेकिन फिल्म पर इसका असर नहीं पड़ा है. फिल्म रोजाना करोड़ में कमाई कर रही है और अब 100 करोड़ के करीब पहुंच चुकी है. Zara Hatke Zara Bachke Box Office Collection अब 70 करोड़ से अधिक की कमाई कर चुकी है.

यह भी पढ़ेंः 1920 Horrors of the Heart Box Office Collection: अविका गोर की डेब्यू फिल्म 1920 हॉरर ऑफ द हार्ट की पहले दिन की कमाई कितनी?

Zara Hatke Zara Bachke Box Office Collection

जरा हटके जरा बचके 40 करोड़ बजट में बनी है और अब बजट से काफी ज्यादा कमाई कर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई है. फिल्म ने तीन हफ्ते यानी 21 दिनों में 72.46 करोड़ के करीब कमाई कर ली है. फिल्म ने पहले दिन 5.49 करोड़, दूसरे दिन 7.50 करोड़, तीसरे दिन 9.90 करोड़, चौथे दिन 4 करोड़ रुपये, पांचवे दिन 4 करोड़, छठवें दिन 3.51 करोड़, सातवें दिन 3.25 करोड़, आठवें दिन 3 करोड़, 9वें दिन 4.50, 10वें दिन 6.50 करोड़, 11वें दिन 3.50 करोड़, 12वें दिन 2.50 करोड़, 13वें दिन 2.50 करोड़, 14वें दिन 2 करोड़, 15वें दिन 1.08 करोड़, 16वें 1.89 करोड़, 17वें दिन 2.34 करोड़, 18वें दिन 1.08 करोड़, 19वें दिन 99 लाख और 20वें दिन 1.08 करोड़ और 21वें दिन करीब 1 करोड़ की की है.

यह भी पढ़ेंः Box Office पर साल 2023 में फ्लॉप हुए बड़े सितारों की लिस्ट

जरा हटके जरा बचके फिल्म की कमाई धीमी जरूर है. लेकिन इसकी कमाई अच्छी हो रही है. अब वीकेंड पर इसकी कमाई और बढ़ सकती है. क्योंकि, आदिपुरुष की कमाई एक ही हफ्ते में 90 प्रतिशत तक कम हो गई है. अब ये डिजास्टर साबित हो सकती है.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved