Home > World Cup 2023: ऑस्ट्रेलिया ने दर्ज की एतिहासिक जीत, नीदरलैंड के खिलाफ मैच में बने कई रिकॉर्ड
opoyicentral
Opoyi Cricket

7 months ago .New Delhi, India

World Cup 2023: ऑस्ट्रेलिया ने दर्ज की एतिहासिक जीत, नीदरलैंड के खिलाफ मैच में बने कई रिकॉर्ड

ऑस्ट्रेलिया ने वनडे वर्ल्ड कप में रचा इतिहास (फोटोः Twitter)

ऑस्ट्रेलिया ने नीदरलैंड को 309 रनों से हराया है ऑस्ट्रेलिया ने वनडे वर्ल्ड कप में सबसे बड़ी जीत हासिल की ऑस्ट्रेलिया के मैक्सवेल ने भी एतिहासिक पारी खेल कर रिकॉर्ड बनाया

Written by:Sandip
Published: October 25, 2023 11:03:51 New Delhi, India

World Cup 2023: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में 24वां मैच ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड के बीच खेला गया. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने नीदरलैंड को केवल हराया ही नहीं बल्कि एतिहासिक जीत दर्ज की है. ऑस्ट्रेलिया ने वनडे वर्ल्ड कप में सबसे बड़ी जीत हासिल की है. ऑस्ट्रेलिया ने नीदरलैंड को 400 रन का टारगेट दिया था. लेकिन नीदरलैंड की पूरी टीम 90 रन पर ऑलआउट हो गई. ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने नीदरलैंड के बैटिंग ऑर्डर को ताश की पत्तों की तरह बिखेर दी. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया World Cup 2023 सेमीफाइनल टीमों की लिस्ट में चौथे स्थान पर प्रबल दावेदार हो गई है.

World Cup 2023 में ऑस्ट्रेलिया का नया रिकॉर्ड

आपको बता दें, ऑस्ट्रेलिया ने नीदरलैंड के खिलाफ 309 रन से जीत हासिल की है. यह रनों के लिहाज से वर्ल्ड कप इतिहास की सबसे बड़ी जीत है. इससे पहले वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे बड़ी जीत ऑस्ट्रेलिया के नाम ही दर्ज था. ऑस्ट्रेलिया ने साल 2015 में अफगानिस्तान को 275 रन से शिकस्त दी थी. इसके बाद टीम इंडिया का नाम है जिसने साल 2007 में बरमूडा को 257 रनों से हराया थै. लेकिन अब ऑस्ट्रेलिया ने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

यह भी पढ़ेंः World Cup 2023: अफगानिस्तान से हार को पचा नहीं पा रही पाकिस्तान, PCB ने बाबर की कप्तानी के लिए रखी शर्त!

हालांकि, वनडे इतिहास की बात करें तो ये दूसरी बड़ी जीत है. वनडे इंटरनेशनल में सबसे बड़े अंतर से जीत का रिकॉर्ड टीम इंडिया के नाम दर्ज है. भारतीय टीम ने जनवरी 2023 में ही श्रीलंका को 317 रनों से शिकस्त दी थी. ये मैच तिरुवन्तपुरम में खेला गया था.

मैक्सवेल ने रचा इतिहास

नीदरलैंड के खिलाफ जहां डेविड वॉर्नर ने अच्छी शुरुआत कर 104 रन की पारी खेली. वहीं, मैक्सवेल ने आखिर में एतिहासिक शतक जड़ दिया. मैक्सवेल ने 40 गेंदों में शतक जड़कर वनडे वर्ल्ड कप में सबसे तेज शतक का नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है. मैक्सवेल ने साउथ अफ्रीका के एडेन मार्करम का विश्व कीर्तिमान ध्वस्त किया जिन्होंने इसी विश्व कप में 49 गेंदों पर रिकॉडतोड़ सेंचुरी जड़ी थी.

यह भी पढ़ेंः Fastest ODI World Cup Century: वनडे वर्ल्ड कप में सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की सूची

AUS vs NED मैच

मैच से पहले टॉस जीत कर ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. नीदरलैंड ने ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट जल्द ही गिरा दिया था. जिसमें ओपनर मिचेल मार्श महज 9 रन पर आउट हो गए. लेकिन डेविड वॉर्नर ने पारी को संभाल ली और उनका साथ दिया स्टीव स्मिथ ने. वॉर्नर ने 93 गेंद में 104 रन की पारी खेली. जबकि स्मिथ ने 71 रन की पारी खेली. इसके बाद लाबुसैन ने भी 62 रन की दमदार पारी खेली. इसके बाद जोश इंग्लिश 14 रन बनाकर आउट हो गए.

वहीं जब मैक्सवेल आए तो उन्होंने ताबड़तोड़ छक्के माराना शुरु कर दिया. मैक्सवेल ने 40 गेंद में शतक जड़ दिया. वहीं, 44 गेंद में 106 रन की पारी खेली. इस पारी में उन्होंने 9 चौके और 8 छक्के जड़े. हालांकि, उनके आउट होने के बाद कोई भी बल्लेबाज ज्यादा रन नहीं बना पाया और पारी आठ विकेट पर 399 रन तक समाप्त हो गई.

नीदरलैंड की ओर से वेन बिक ने सबसे अधिक 4 विकेट हासिल किये. वहीं बास डी लीडे ने 2 विकेट हासिल किये लेकिन उनकी गेंद की धुनाई भी खूब हुई. वहीं आर्यन दत्त को एक विकेट हासिल हुआ.

वहीं, नीदरलैंड की ओर 400 रन का लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम महज 90 रन पर ही सिमट गई. नीदरलैंड का कोई भी बल्लेबाज 25 रन से ज्यादा का स्कोर नहीं कर पाया.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved