Home > कौन थीं निर्मला मिश्रा?
opoyicentral
आज की ताजा खबर

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

कौन थीं निर्मला मिश्रा?

  • निर्मला मिश्रा बंगाल की प्रसिद्ध प्लेबैक सिंगर थीं.
  • उन्होंने कई प्लेबैक सिंगर के तौर पर गीत दिए हैं.
  • निर्मला मिश्रा ने कई सुपरहिट बंगाली गाने गाए हैं.

Written by:Sneha
Published: August 01, 2022 06:29:15 New Delhi, Delhi, India

बंगाल की प्रसिद्ध गायिका निर्मला मिश्रा (Nirmala Mishra) का रविवार यानी 31 जुलाई की सुबह निधन हो गया था. वे लंबे समय से बीमार थीं और अस्पताल में भर्ती थीं. कुछ समय पहले ही परिवार उन्हें घर लेकर आया और वे साउथ कोलकाता के चेतला इलाके में अपने परिवार के साथ रहती थीं. निर्मला मिश्रा बालकृष्ण दास पुरस्कार से भी सम्मानित थीं. पीटीआई के मुताबिक, डॉक्टर्स ने बताया कि निर्मला मिश्रा को दिल का दौरा पड़ा था. चलिए आपको उनसे जुड़ी कुछ और बातें बताते हैं.

यह भी पढ़ें: Taapsee Pannu Networth: एक फिल्म से कितना कमाती हैं तापसी? जानें कुल संपत्ति

कौन थीं निर्मला मिश्रा?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, 21 अक्टूबर, 1938 को वेस्ट बंगाल के माजिलपुर में जन्मीं निर्मला मिश्रा के संतीज्ञ पिता पंडित मोहिनीमोहाना मिश्रा थे और उनकी मां भाबनी देवी थीं जो दुर्गाष्टमी में गीत गाती थीं. संगीत की शिक्षा निर्मला जी को उनके पिता से मिली थी और उनके बड़े भाी मुरारी मोहन मिश्रा भी बंगाल के फेमस सिंगर थे. उनके परिवार में बैनर्जी सरनेम लगता था लेकिन संगीत की दुनिया में आकर मिश्रा उपनाम मिला. निर्मला मिश्रा को पहला मौका साल 1960 में म्यूजिक डायरेक्टर बालाकृष्णा दास ने दिया था.

यह भी पढ़ें: राजकुमार राव ने खरीदा लग्जरी फ्लैट तो जाह्नवी कपूर को हुआ बड़ा फायदा, कैसे?

ये सुपरहिट गाना हुआ और इसके बाद निर्मला मिश्रा ने बैक टू बैक बंगाली फिल्मों के लिए गाने गाए. उड़िया फिल्म इंडस्ट्री के लिए भी निर्मला मिश्रा ने कई गाने गाए हैं. पश्चिम बंगाल में निर्मला मिश्रा सबसे सम्मानित और प्रशंसित पार्श्व गायकों में से एक रही हैं. जिन्होंने उड़िया और बंगाली फिल्मों के लिए प्लेबैक सिंगर के तौर पर कई सफल गाने गाए.

यह भी पढ़ें: Kiara Advani की ये 5 तस्वीरें देख आप भी हो जाएंगे उनके ग्लैमर के दीवाने

‘ईमोन एकता झिनुक’, ‘बोलोतो अर्शी’, ‘कागोजेर फूल बोले’, ‘ई बांग्लार माटी चाय’ और ‘आमी तोमर’ जैसे कई लोकप्रिय बंगाली गाने हैं, जिन्हें उन्होंने अपनी आवाज दी. इसके अलावा, निर्मला मिश्रा के ‘तुमी आकाश एकखुन जोड़ी’ और ‘अमी हरिये फेलेची गणेर साथिरे’ जैसे गाने भी गाए हैं.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved