Home > कौन है करण सिंह ग्रोवर?
opoyicentral
आज की ताजा खबर

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

कौन है करण सिंह ग्रोवर?

  • करण सिंह ग्रोवर ने टीवी के पॉपुलर सीरियल दिल मिल गए में काम किया है.
  • इसमें उनका किरदार डॉ अरमान मलिक का था जो काफी चर्चित रहा.
  • करण ने साल 2015 में फिल्म अलोन से बॉलीवुड डेब्यू किया था.

Written by:Sneha
Published: August 16, 2022 11:40:18 New Delhi, Delhi, India

एक्ट्रेस बिपाशा बसु (Bipasha Basu) के पति करण सिंह ग्रोवर (Karan Singh Grover) टीवी के पॉपुलर एक्टर हैं. उन्होंने दिल मिल गए (Dill Mill Gayee) नाम के सीरियल में डॉ अरमान मलिका का ऐसा किरदार निभाया था जो हर किसी दिल पर छा गया. उनका ये किरदार काफी पॉपुलर हुआ और लोग उन्हें अरमान के नाम से ही पहचानने लगे. धीरे-धीरे करण ने टीवी से बड़े पर्दे का रुख लिया और आज फिल्मों के साथ वेब सीरीज की दुनिया में भी नाम कमा रहे हैं. करण अपनी मस्क्यूलर बॉडी के लिए भी पहचाने जाते हैं, चलिए आपको उनसे जुड़ी कुछ बातें बताते हैं.

यह भी पढ़ें: बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर ने दी Good News, बॉलीवुड से बरसीं दुआएं

कौन हैं करण सिंह ग्रोवर?

23 फरवरी, 1982 को दिल्ली में जन्में करण सिंह ग्रोवर एक पंजाबी सिख परिवार से हैं. उनका एक छोटा भाई भी है जिसका नाम इश्मित सिंह ग्रोवर है. करण सिंह ग्रोवर का बचपन सऊदी अरब के अल खोबर में बीता है. उन्होंने वहीं से अपनी स्कूलिंग की लेकिन होटल मैनेजमेंट का कोर्स करने वे मुंबई के IHM आए. करण ने ओमन के शेरटन होटल में मार्केटिंग एक्जूटिव के तौर पर काम किया.

साल 2004 में करण ने मोस्ट पॉपुलर मॉडल का खिताब जीता जो Gladrags Manhunt Contest की तरफ से हुआ था. इसके बाद उन्हें बालाजी टेलीफिल्म्स ने कितन मस्त जिंदगी है के लिए चुना गया. इसके बाद उन्होंने इसी बैनर के लिए कसौटी जिंदगी की के कुछ एपिसोड्स भी किए.

साल 2007 में करण सिंह ग्रोवर का शो दिल मिल गए स्टार वन पर टेलीकास्ट हुआ. ये शो करीब 2.5 साल टीवी पर आया और काफी लोकप्रिय रहा. ये एक मेडिकल यूथ ड्रामा था जो एक लव स्टोरी पर आधारित था. ये टीवी का नंबर-1 शो बन गया था और यूथ के बीच काफी लोकप्रिय रहा.

इस शो के लीड एक्टर्स डॉ अरमान मलिक (करण सिंह ग्रोवर) और डॉ रिद्धिमा गुप्ता (जैनिफर विंगेट) की जोड़ी काफी मशहूर हुई. इसके बाद करण ने कबूल है, कसौटी जिंदगी की-2, कबूल है 2.0, जैसे शोज किए. हाल ही में उनकी वेब सीरीज बॉस आया जो हिट हुआ.

करण सिंह ग्रोवर की पर्सनल लाइफ

साल 2008 में करण ने एक्ट्रेस श्रद्धा निगम के साथ शादी की थी मगर 10 महीने के बाद दोनों का तलाक हो गया. इसके बाद करण ने साल 2012 में जेनिफर विंगेट को करीब 1 साल डेट करने के बाद शादी की लेकिन ये कपल साल 2014 में अगल हो गया.

यह भी पढ़ें: Bipasha Basu की 5 बेस्ट हॉरर फिल्में जिन्हें देख आपके खड़े हो जाएंगे रौंगटे

साल 2016 में करण सिंह ने बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु के साथ शादी की. अब करण और बिपाशा माता-पिता बनने वाले हैं जिसकी उन्होंने आधिकारिक घोषणा की है.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved