बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु (Bipasha Basu) आज भले ही फिल्मों से दूर हों लेकिन अपने ग्लैमर के लिए हमेशा सुर्खियां बटोरती हैं. वे अपना फिटनेस वाला यूट्यूब चैनल चलाकर लोगों को फिट रहने के लिए मोटीवेट करती हैं. मगर एक दौर था जब बिपाशा बसु को हॉरर फिल्मों की क्वीन (Bipasha Basu Horror Movie Queen) कहा जाने लगा था क्योंकि उन्होंने अपने करियर में सबसे ज्यादा हॉरर फिल्में कीं जो सफल भी रहीं.

यह भी पढ़ें: बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर ने दी Good News, बॉलीवुड से बरसीं दुआएं

बिपाशा बसु की 5 बेस्ट हॉरर फिल्में

View this post on Instagram

A post shared by bipashabasusinghgrover (@bipashabasu)

43 वर्षीय बिपाशा बसु ने अपने करियर की शुरुआत साल 2001 में आई फिल्म अजनबी (Ajnabee) से की थी. मगर इसमें बिपाशा के अलावा अक्षय कुमार, करीना कपूर और बॉबी देओल थे तो उन्हें खास पहचान नहीं मिली. लीड एक्ट्रेस के तौर पर बिपाशा ने फिल्म राज में जो काम किया उसके बाद लोगों ने उन्हें जानना शुरू किया. ये फिल्म साल 2002 की बेस्ट फिल्मों में से एक बनी और ये एक हॉरर फिल्म थी. इसके बाद बिपाशा ने कई हॉरर फिल्मों में लीड एक्ट्रेस के तौर पर काम किया जो सफल रहीं.

यह भी पढ़ें: VIDEO: पाक कलाकार का फैन हुआ भारत, ‘जन गण मन’ की धुन ने जीता भारतीयों का दिल

1. राज (Raaz)

विक्रम भट्ट के निर्देशन में बनी फिल्म राज (2002) फिल्म हर किसी को खूब पसंद आई. फिल्म राज बिपाशा बसु की सबसे कामयाब फिल्म थी. इस फिल्म की कहानी बहुत ही अच्छे से लिखी गई थी और फिल्म उस साल की बड़ी कामयाब फिल्मों में एक रही. फिल्म के गाने आज भी सुने जाते हैं और बिपाशा बसु को इस फिल्म के लिए काफी अवॉर्ड्स भी मिले थे. फिल्म में बिपाशा बसु के अलावा दिनो मोरिया, आशुतोष राणा जैसे किरदार मुख्य रूप से थे. इस फिल्म को आप यूट्यूब पर फ्री में देख सकते हैं.

2. आत्मा (Aatma)

साल 2013 में आई फिल्म आत्मा का निर्देशन सुपर्न वर्मा ने किया था. फिल्म में बिपाशा बसु के साथ नवाजुद्दीन सिद्दिकी और सुपर्न वर्मा भी नजर आए. फिल्म एवरेज रही लेकिन लोगों ने इसे पसंद किया. इस फिल्म को आप यूट्यूब पर फ्री में देख सकते हैं.

यह भी पढ़ें: मेलबर्न फिल्म फेस्टिवल में रणवीर सिंह और शेफाली शाह का जलवा, देखें विजेताओं की लिस्ट

3. राज-3 (Raaz-3)

साल 2012 में आई फिल्म राज-3 में बिपाशा बसु के साथ इमरान हाशमी, ईशा गुप्ता, मनीष चौधरी, जैकलीन फर्नाडिश जैसे सितारे नजर आए थीं. फिल्म का निर्देशन विक्रम भट्ट ने किया था और ये फिल्म भी सफल हुई थी. इस फिल्म में काले जादू से क्या क्या भयानक चीजें होती हैं और इससे कैसा निकला जा सकता है ये सब दिखाया गया है. इस फिल्म को आप यूट्यूब या गूगल प्ले मूवीज पर Paid देख सकते हैं.

4. क्रिएचर (Creature)

साल 2014 में रिलीज हुई फिल्म क्रिएचर को विक्रम भट्ट ने निर्देशित की थी. फिल्म में बिपाशा के साथ इमरान अब्बास लीड रोल में थे. फिल्म सफल हुई थी लेकिन कहानी बहुत भयानक लिखी गई थी. इस फिल्म को आप डिज्नी हॉटस्टार पर फ्री में देख सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Saif Ali Khan Birthday: इन 5 फिल्मों में सैफ अली खान ने निभाया दमदार किरदार

5. अलोन (Alone)

फिल्म अलोन साल 2015 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म को भूषण पटेल ने निर्देशित की थी और इसमें बिपाशा करण सिंह ग्रोवर के साथ नजर आईं. इसी फिल्म की शूटिंग पर उनकी दोस्ती करण सिंह के साथ हुई और अगले साल दोनों ने शादी कर ली. इस फिल्म में बिपाशा ने डबल रोल निभाया था, एक इंसान का और दूसरा आत्मा का और असल जीवन में दोनों बहने होती है जिनमें से एक मर जाती है. फिल्म की कहानी दिलचस्प है और आपको इसे जरूर देखनी चाहिए. इस फिल्म को आप अमेजन प्राइम वीडियो पर Paid देख सकते हैं.