Home > Sharman Joshi आजकल कहां गायब हैं? थ्री इडियट्स में दी थी जबरदस्त परफोर्मेंस
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .Mumbai, Maharashtra, India

Sharman Joshi आजकल कहां गायब हैं? थ्री इडियट्स में दी थी जबरदस्त परफोर्मेंस

  • 28 अप्रैल को शरमन जोशी अपना 43वां बर्थडे मना रहे हैं.
  • शरमन जोशी ने थ्री इडियट्स में गजब का अभिनय किया.
  • शरमन जोशी को फिल्म स्टाइल से खास लोकप्रियता मिली.

Written by:Sneha
Published: April 27, 2022 11:21:56 Mumbai, Maharashtra, India

जीवन में एक बार हर किसी का समय आता है और किस्मत एक बार हर किसी का सिक्का चमकाती है. ऐसा ही दौर एक्टर शरमन जोशी का भी आया जब उनकी फिल्म थ्री इडियट्स (3 Idiots) आई और छा गई. शरमन जोशी (Sharman Joshi) इसमें लीड रोल्स में से एक थे, हालांकि शरमन जोशी के काम को हमेशा सराहना मिली चाहे वो फिल्में हों या फिर वेब सीरीज हो. शरमन जोशी एक बेहतरीन अभिनेता हैं और अपने अभिनय से वे हमेशा सबको चौंका देते हैं. आज शरमन जोशी अपना 43वां बर्थडे मना रहे हैं और आज हम आपको बताते हैं कि इन दिनों शरमन जोशी क्या कर रहे हैं?

यह भी पढ़ें: दीपिका पादुकोण बनी Cannes Film Festival की जूरी मेंबर, लिस्ट में कई बड़े नाम

कैसा है शरमन जोशी का अभी तक का सफर?

28 अप्रैल, 1979 को शरमन जोशी का जन्म एक गुजराती ब्राह्म्ण परिवार में हुआ. इनके पिता अरविंद जोशी गुजराती थिएटर्स में एक्टिंग करते थे जो बाद में मुंबई आए. उनकी मौसी सरिता जोशी भी थिएटर आर्टिस्ट रही हैं. शरमन जोशी की बहन मानसी जोशी रॉय भी एक्ट्रेस हैं और फिलहाल वे फिल्मों से दूर शादीशुदा जीवन बिता रही हैं. मानसी की शादी पॉपुलर एक्टर रोनित रॉय के छोटे भाई रोहित रॉय के साथ हुई और वे भी एक्टर हैं.

शरमन जोशी ने बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर प्रेम चोपड़ा की बेटी प्रेरणा चोपड़ा के साथ साल 2000 में शादी की थी. इन्हें एक बेटी ख्याना और ट्विंस बेटे वर्यान और विहान जोशी हैं. शरमन जोशी ने अपने करियर की शुरुआत थिएटर से ही की थी जहां वे इंग्लिश प्ले करते थे. इसके अलावा शरमन ने हिंदी, मराठी और गुजराती भाषाओं में भी थिएटर किए हैं.

बॉलीवुड में शरमन जोशी ने साल 1999 में आई फिल्म गॉडमदर से डेब्यू किये लेकिन उन्हें लोकप्रियता साल 2001 में आई फिल्म स्टाइल से मिली. ये फिल्म दो शरारती दोस्तों पर आधारित थी जो बाद में देश के लिए कुछ करते हैं. फिल्म में उनके दोस्त साहिल खान बने थे और ये फिल्म सुपरहिट हुई थी. इसके बाद इसी डायरेक्टर के साथ शरमन ने एक्सक्यूज मी और शादी नंबर-1 जैसी फिल्मों में काम किए.

साल 2005 में फिल्म रंग दे बसंती आई जो बड़ी स्टारकास्ट वाली फिल्म थी लेकिन शरमन जोशी लीड कैरेक्टर्स में से एक थे. फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई और शरमन जोशी के काम को सराहना मिली. साल 2009 में इनकी फिल्म थ्री इडियट्स आई जो चार्टबस्टर साबित हुई और शरमन जोशी ने इंडस्ट्री में अच्छी इमेज बनाई.

शरमन जोशी ने हेट स्टोरी-3, गोलमाल फन अनलिमिटेड, वजह तुम हो, 1920 लंदन, ढोल, सुपर नानी, फरारी की सवारी, गोलमाल रिटर्न्स, मिशन मंगल और लाइफ इन अ मेट्रो जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं. इन दिनों शरमन जोशी के पास कई वेब सीरीज के प्रोजेक्ट्स हैं. इसके पहले वे मेरा फौजी कॉलिंग और बारिश जैसे वेब सीरीज में काम कर चुके हैं.

यह भी पढ़ें: इंटरनेट सेंसेशन Avneet Kaur का मिस्ट्री मैन कौन है? यहां जानें पूरी डिटेल्स

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved