Home > Volodymyr Zelenskyy ने यूक्रेन के राष्ट्रपति बनने से पहले किया है रूसी फिल्मों में काम, ये है सबूत
opoyicentral
आज की ताजा खबर

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

Volodymyr Zelenskyy ने यूक्रेन के राष्ट्रपति बनने से पहले किया है रूसी फिल्मों में काम, ये है सबूत

  • यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध छिड़ गया है और हर दिन तस्वीरें भी सामने आ रही हैं.
  • यूक्रेन के राष्ट्रपति Volodymyr Zelenskyy काफी फेमस पर्सनैलिटी हैं.
  • उन्होंने राजनीति में आने से पहले रूस की कई फिल्मों में काम भी किया है.

Written by:Sneha
Published: February 25, 2022 10:31:30 New Delhi, Delhi, India

यूक्रेन और रूस के बीच जंग छिड़ चुकी है और हर दिन इस जंग की हैरान करने वाली तस्वीरें सामने आ रही हैं. इस युद्ध ने दुनियाभर में डर का माहौल बना दिया है और ऐसे में पूरी दुनिया की नजर रूस और यूक्रेन पर थम गई है. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को तो सभी जानते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि यूक्रेन के राष्ट्रपति Volodymyr Zelenskyy भी कम फेमस नहीं हैं. राजनीति में आने से पहले वे रूस की कई फिल्मों में काम कर चुके हैं.

यह भी पढ़ें: कौन है वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की? झेल रहा है पुतिन का गुस्सा

Volodymyr Zelenskyy कर चुके हैं रूसी फिल्मों में एक्टिंग

यूक्रेन के राष्ट्रपति के तौर पर Volodymyr Zelenskyy ने साल 2019 में कमान संभाली थी. राष्ट्रपति बनने से पहले वोलोडिमिर जेलेंस्की एक एक्टर और कॉमेडियन के तौर पर काम करते थे. 17 साल की उम्र में उन्होंने स्टेंडअप कॉमेडियन के तौर पर करियर की शुरुआत की थी. सबसे पहले उन्होंने KVN नाम के लोकल कॉमेडी कॉम्पीशन में भाग लिया था और इसके बाद उन्हें यूक्रेन की टीम Zaporizhia-Kryvyi Rih-Transit में परफॉर्म करने का मौका मिला. इस कॉमेडी टीम ने KVN की मेजर लीग में परफॉर्म किया और साल 1997 में इस टीम जीत गई.

साल 1997 में ही Volodymyr Zelenskyy ने Kvartal 95 नाम की एक टीम बनाई. 1998-2003 तक इस टीम ने मेजर लीग में भाग लिया और यूक्रेन की KVN की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टीम बन गई. इस टीम ने मॉस्को में काफी समय बिताया और पोस्ट सोवियत देशों में लगातार टूर किए. साल 2003 में Kvartal 95 ने यूक्रेन के टीवी चैनल 1+1 के लिए टीवी शोज किए. साल 2005 में इस टीम ने यूक्रेन के दूसरे चैनल इंटर के साथ काम करना शुरू किया.

साल 2008 में Volodymyr Zelenskyy ने फिल्म लव इन द बिग सिटी में काम किया, जिसके बाद इस फिल्म के सीक्वल लव इन द बिग सिटी 2 में भी सफलतापूर्वक काम किया. इसका तीसरा पार्ट साल 2014 में आया जो सुपरहिट रहा.

Volodymyr Zelenskyy ने अपना एक्टिंग करियर आगे बढ़ाते हुए ऑफिस रोमांस और ऑवर टाइम जैसी फिल्मों में भी वे नजर आए. साल 2012 में उनकी फिल्म Rzhevsky Versus Napoleon आई. इसी साल उनकी हिट फिल्म 8 फर्स्ट डेट्स भी आई और इसके सीक्वल साल 2015 और 216 में रिलीज हुए. साल 2010 से 2012 तक Volodymyr Zelenskyy टीवीचैनल इंटर बोर्ड के बोर्ड मेंबर और जनरल प्रोड्यूस बने. साल 2014 में उन्होंने यूक्रेन के मिनिस्ट्री ऑफ कल्चर के रूसी आर्टिस्ट को यूक्रेन में बैन करने के खिलाफ आवाज उठाई थी. साल 2015 में यूक्रेन ने रूसी आर्टिस्ट को बैन कर दिया और ऐसे में साल 2018 के समय  Volodymyr Zelenskyy की रोमांटिक फिल्म लव इन द बिग सिटी 2 भी यूक्रेन में बैन कर दी गई.

साल 2015 में वोलोडिमिर जेलेंस्की ने सर्वेंट ऑफ द पीपल नाम के एक शो में यूक्रेन के राष्ट्रपति का किरदार निभाया था. साल 2017 में उनकी सीरीज Svaty यूक्रेन में बैक की गई और ये बैन साल 2019 में हया गया. वोलोडिमिर जेलेंस्की ने ज्यादातर रूसी भाषा के प्रोडक्शन में काम किया और उनकी पहली यूक्रेन भाषा फिल्म I,You, He,She थी. 

यह भी पढ़ें: कौन है व्लादिमीर पुतिन? जानें उनके बारे में सबकुछ

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved