Home > The Vaccine War Box Office Collection Day 4: ‘द वैक्सीन वॉर’ की कमाई थोड़ी बढ़ी, जानें चार दिन का कलेक्शन
opoyicentral
आज की ताजा खबर

8 months ago .New Delhi, India

The Vaccine War Box Office Collection Day 4: ‘द वैक्सीन वॉर’ की कमाई थोड़ी बढ़ी, जानें चार दिन का कलेक्शन

फिल्म द वैक्सीन वॉर रिलीज हो चुकी है. (फोटो साभार: Twitter)

28 सितंबर को फिल्म द वैक्सीन वॉर रिलीज हुई. फिल्म का निर्देशन विवेक रंजन अग्निहोत्री ने किया है. इससे पहले वो फिल्म 'द कश्मी फाइल्स' बना चुके हैं.

Written by:Sneha
Published: October 01, 2023 02:45:00 New Delhi, India

The Vaccine War Box Office Collection Day 4: कोरोना का जब दौर चल रहा था तब बीमारी नई थी तो दवा भी नई ही बननी थी. दुनियाभर में अलग-अलग मेडिकल लाइन के लोग दवाई खोलने में लगे थे लेकिन उस दौरान भारत को यूजलैस समझा गया था. दुनियाभर में समझा गया था कि भारत से वैस्कीन बनकर नहीं आ सकती क्योंकि भारत नहीं कर सकता लेकिन भारत ने कर दिखाया. इसके बाद भारत से वैक्सीन बन बनकर दूसरे देशों में जाने लगी थी. ऐसी ही एक कहानी फिल्म द वैक्सीन वॉर में दिखाया गया है जिसे विवेक अग्निहोत्री ने बनाई है. चलिए बताते हैं फिल्म द वैक्सीन वॉर ने अभी तक कितनी कमाई की है?

यह भी पढ़ें: Fukrey 3 Box Office Collection Day 4: ‘फुकरे 3’ हुई 40 करोड़ के पार, चार ही दिन में निकाली लागत!

फिल्म द वैक्सीन वॉर ने कितनी कमाई की? (The Vaccine War Box Office Collection Day 4)

फिल्म द कश्मीर फाइल्स बॉक्स ऑफिस पर शुरुआती दिनों से ही अच्छी कमाई कर रही थी. फिल्म ने पहले हफ्ते में अपनी लागत भी निकाल ली थी लेकिन फिल्म द वैक्सीन वॉर के पहले दो दिन के कलेक्शन को देखकर लगता है कि इस फिल्म को लागत निकालने में काफी मेहनत करनी पड़ सकती है. Sacnilk के अनुसार, फिल्म द वैक्सीन वॉर ने पहले दिन 85 लाख रुपये का कलेक्शन किया था. फिल्म ने दूसरे दिन 60 लाख रुपये का कलेक्शन किया है. फिल्म ने तीसरे दिन 1.05 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. फिल्म ने चौथे दिन 2.50 करोड़ की कमाई की है. फिल्म ने चार दिनों में 6 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. ये कलेक्शन उम्मीद से काफी कम है. इस फिल्म के साथ फिल्म फुकरे 3 और फिल्म चंद्रमुखी 2 रिलीज हुई जिनका कलेक्शन इससे बहुत बेहतर है.

यह भी पढ़ें: Jawan Box Office Collection Day 25: भारत में ‘जवान’ हुई 600 करोड़ के पार, छा गए शाहरुख खान

आपकी जानकारी के लिए बता दें, रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म रिलीज से पहले फिल्म के निर्माता-निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने चैलेंज किया था कि उनकी फिल्म द वैक्सीन वॉर सभी रिकॉर्ड तोड़ेगी. फिल्म किसी रिकॉर्ड को तो छोड़ो आम कलेक्शन भी नहीं कर पाई. ऐसे में लगता है कि फिल्म की कमाई लागत तक भी बमुश्किल ही पहुंच पाए. फिल्म द वैक्सीन वॉर का बजट (The Vaccine War Budget) 20 से 25 करोड़ रुपये बताई जा रही है. फिल्म द वैक्सीन वॉर कहां तक जाती है इसके लिए आपको इंतजार करना होगा. वैसे बता दें, फिल्म में नाना पाटेकर, पल्लवी जोशी, अनुपम खेर जैसे कलाकार नजर आए हैं.

यह भी पढ़ें: Gadar 2 Box Office Collection Day 52: ‘गदर 2’ ने अब तक कितनी कमाई की? यहां जानें ताजा आंकड़े

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved