Home > Rocketry का हिंदी वर्जन भी अब OTT पर उपलब्ध, जानें कब और कहां देख सकेंगे?
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

Rocketry का हिंदी वर्जन भी अब OTT पर उपलब्ध, जानें कब और कहां देख सकेंगे?

  • आर माधवन की सुपरहिट फिल्म रॉकेट्री हर किसी को पसंद आी.
  • पहले इसके अन्य भाषा में रिलीज हुई ओटीटी पर स्ट्रीम की गई.
  • अब इस फिल्म रॉकेट्री के हिंदी वर्जन को आप इस ओटीटी पर देख सकते हैं.

Written by:Sneha
Published: July 30, 2022 01:12:06 New Delhi, Delhi, India

पॉपुलर एक्टर आर माधवन (R. Madhavan) की सुपरहिट फिल्म रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट (Rocketry: The Nambi Effect) अब ओटीटी पर देखी जा सकती है. सिनेमाघरों में धूम मचाने के बाद इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म मिल गया है और जल्द ही ये फिल्म टीवी के इस चैनल पर भी नजर आएगी. पहले फिल्म के अन्य भाषाओं को ओटीटी पर लाया गया लेकिन अब इसके हिंदी वर्जन को भी ओटीटी के इस चैनल पर रिलीज किया गया है.

यह भी पढ़ें: Koffee With Karan 7 में डेब्यू को तैयार हैं शाहरुख की लाडली सुहाना खान!

रॉकेट्री का हिंदी वर्जन भी अब OTT पर उपलब्ध

आर माधवन ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट के साथ इस बात की जानकारी दी है. आर माधवन ने लिखा, ‘अब इंतजार खत्म हुआ, देखिए 2022 की सबसे बड़ी फिल्म रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट, हिंदी का ओरिजनल वर्जन अब वूट सिलेक्ट पर आ चुकी है. देखिए नंबी नारायणा की अनसुनी और अनोखी कहानी.’

आर माधवन की फिल्म रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट के हिंदी वर्जन को ओटीटी वूट सिलेक्ट पर रिलीज किया गया है जिसे आप देख सकते हैं. इस फिल्म का वर्ल्ड प्रीमियर टेलीविजन कलर्स पर प्रसारित होगी. इससे पहले दक्षिण भारतीय भाषाओं में इस फिल्म को पहले ही ओटीटी पर ही लॉन्च किया गया. ये फिल्म अमेजन प्राइम पर भी उपलब्ध किया गया है और फिल्म के एक्टर आर माधवन ने ही फिल्म की कहानी लिखी, निर्देशन किया और निर्मित भी किया.

यह भी पढ़ें: Sonu Sood Networth: गरीबों के मसीहा सोनू सूद कितनी संपत्ति के हैं मालिक?

फिल्म में शाहरुख खान और सूर्या का कैमियो भी है और फिल्म से जुड़ने की इच्छा इन एक्टर्स ने जताई थी. आर माधवन ने एक इंटरव्यू में बताया कि इसमें कैमियो के लिए शाहरुख और सूर्या ने एक रुपये भी फीस नहीं ली. वे फिल्म का हिस्सा बनना चाहते थे और उन्हें खास किरदारों में कुछ देर के लिए दिखाया गया.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved