Home > Thank You for Coming IMDb Rating: कैसी है भूमि पेडनेकर की ‘थैंक्स फॉर कमिंग’? यहां जानें कितने मिले स्टार
opoyicentral
आज की ताजा खबर

8 months ago .New Delhi, India

Thank You for Coming IMDb Rating: कैसी है भूमि पेडनेकर की ‘थैंक्स फॉर कमिंग’? यहां जानें कितने मिले स्टार

फिल्म थैंक यू फॉर कमिंग रिलीज हो चुकी है. (फोटो साभार: Twitter)

06 अक्टूबर को फिल्म थैंक्स फॉर कमिंग रिलीज हुई. फिल्म में भूमि पेडनेकर और शहनाज गिल नजर आईं. फिल्म एक ऐसे मुद्दे पर है जिसपर कोई बात नहीं करता.

Written by:Sneha
Published: October 06, 2023 02:00:00 New Delhi, India

Thank You for Coming IMDb Rating: भारत में बहुत सी बातें जरूरी तो हैं लेकिन कोई इसपर बात नहीं करता है. खासकर शारीरिक संबंध बनाने पर तो लोग बिल्कुल भी बात नहीं करते इसे बहुत ही गिरी हुई बातें समझते हैं लेकिन भारत जनसंख्या के मामले में कहीं ज्यादा आगे है. पुरुष फिर भी इस टॉपिक पर बात कर लेते हैं लेकिन भारत में अगर महिलाएं इसपर बात करती हैं तो वो बहुत ही बेशर्मी की हदें पार कर रहीं ऐसा कहा जाता है. लेकिन महिलाओं की ऐसी इच्छाओं पर खुलकर फिल्म थैंक यू फॉर कमिंग में दिखाया गया है. फिल्म कैसी है, इसे कितने स्टार मिले हैं और फिल्म की कहानी कैसी है चलिए आपको विस्तार में बताते हैं.

यह भी पढ़ें: Mission Raniganj IMDb Rating: कैसी है अक्षय कुमार की ‘मिशन रानीगंज’? जाने फिल्म को कितने स्टार मिले

कैसी है भूमि पेडनेकर की ‘थैंक्स फॉर कमिंग’? (Thank You for Coming IMDb Rating)

फिल्म थैंक यू फॉर कमिंग एक एडल्ट कॉमेडी फिल्म है. जो भारत की उन महिलाओं की कहानी को दिखाता है जो शारीरिक संबंध ना बनाने से जो परेशानी होती है और वो किसी से कह नहीं पाती हैं. फिल्म का ट्रेलर देखकर सोशल मीडिया पर बहुत कुछ कहा गया लेकिन अगर फिल्म के आधार को समझा जाए तो ये बहुत जरूरी भी है. अगर आपने अभी तक फिल्म नहीं देखी और तो आपको इसकी रेटिंग और रीव्यू बता देते हैं. फिल्म थैंक यू फॉर कमिंग को 10 में से 7 रेटिंग मिली है. फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर खूब बातें भी हो रही हैं. फिल्म की कहानी को मजेदार तरीके से समझाने में निर्देशक कितने सफल हुए ये तो फिल्म के कलेक्शन के आधार पर ही कहा जा सकता है. फिल्म समीक्षक तरन आदर्श ने फिल्म को वन वर्ड रीव्यू ‘बोल्ड’ लिखा है और इसे 5 में से 3 स्टार भी दिये हैं.

कैसी है फिल्म थैंक यू फॉर कमिंग की कहानी? (Thank You for Coming Story in Hindi)

फिल्म थैंक यू फॉर कमिंग का निर्देशन करन बूलानी ने किया है. फिल्म की कहानी ऐसी लड़की से शुरू होती है जिसका नाम कनिका कपूर (भूमि पेडनेकर) होता है. उसे ठीक से किसी पुरुष से संबंध बनाना नहीं आता है और उसे कभी Orgasm भी नहीं हुआ है. अब वो इसकी तलाश में लग जाती है और किसी के साथ भी वो संबंध बनाती है. इस भाव के साथ फिल्म में कुछ ऐसी चीजों को भी दिखाया गया है जो समाज को समझना चाहिए. अब ये फिल्म कुछ ज्यादा ही ओपेन है तो अगर जाना चाहें तो जा सकते हैं या फिर ओटीटी का इंतजार कर सकते हैं. फिल्म में भूमि पेडनेकर, शहनाज गिल और अनिल कपूर जैसे कलाकार हैं.

यह भी पढ़ें: South Cinema: बॉक्स ऑफिस पर साउथ की Skanda और Chandramukhi 2 की टक्कर, लेकिन दोनों की हालत हो रही पस्त

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved