Home > Vijay Deverakonda Net Worth: एक फिल्म की कितनी फीस लेते हैं विजय देवरकोंडा? जानें उनकी कुल संपत्ति भी
opoyicentral

12 months ago .New Delhi, India

Vijay Deverakonda Net Worth: एक फिल्म की कितनी फीस लेते हैं विजय देवरकोंडा? जानें उनकी कुल संपत्ति भी

विजय देवरकोंडा की नेटवर्थ. (फोटो साभार: Instagram/@thedeverakonda)

9 मई 1989 को विजय देवरकोंडा का जन्म हुआ था. विजय देवरकोंडा साउथ सिनेमा के पॉपुलर एक्टर हैं. विजय काफी लग्जरी लाइफस्टाइल के शौकीन हैं.

Written by:Sneha
Published: May 09, 2023 11:32:39 New Delhi, India

Vijay Deverakonda Net Worth: साउथ सिनेमा में कई ऐसे एक्टर हैं जिनकी लोकप्रियता सिर्फ साउथ में सिमट कर नहीं रही बल्कि हर जगह उनके चर्चे रहे. उनमें से एक विजय देवरकोंडा भी हैं जिनका आज 34वां बर्थडे मना रहे हैं. 9 मई को जन्में विजय ने काफी समय पहले अपने करियर की शुरुआत कर दी थी और आज उनका वो जिस जगह पर हैं वहां जाने के लिए लोग सपना देखते हैं. विजय देवरकोंडा एक लग्जरी लाइफ जीते हैं और एक फिल्म के लिए करोड़ों में फीस लेते हैं. विजय की एक्टिंग के सभी फैन हैं और आज हम आपको उनके बारे में कुछ दिलचस्प फैक्ट्स बताएंगे.

यह भी पढ़ें: Box Office Collection: हाल में रिलीज हुई 10 फिल्मों का हाल, जानें कौन हुई हिट कौन फ्लॉप

विजय देवरकोंडा की कुल संपत्ति किनती है? (Vijay Deverakonda Net Worth)

साउथ फिल्म अर्जुन रेड्डी का हिंदी वर्जन कबीर सिंह आपको खूब पसंद आई लेकिन इसका ओरिजनल वर्जन विजय देवरकोंडा ने किया था. फिल्म इतनी बड़ी हिट हुई वे रातोंरात स्टार बन गए और दर्शकों के बीच एक खास पहचान ही बन गई. विजय देवरकोंडा की देश के सुपरस्टार्स में से एक हैं और वे अब एक फिल्म के लिए 10 से 12 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं. वे कई ब्रांड्स को भी एंडोर्स करते हैं और उनकी इससे अच्छी कमाई भी होती है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, विजय देवरकोंडा की नेटवर्थ 80-100 करोड़ रुपये के आसपास है. पैन इंडिया इस एक्टर के पास लग्जिरयस गाड़ियां, आलिशान बंगला और एक प्राइवेट जेट भी है. विजय हैदराबाद के पॉश एरिया जुबली हिल्स में परिवार के साथ रहते हैं. 34 वर्षीय एक्टर विजय देवरकोंडा सोशल मीडिया पर बहुत फेमस हैं और इंस्टाग्राम पर उनके 16 मिलयन फॉलोवर्स हैं.

आपकी जानकारी के लिए बता दें, 9 मई, 1989 को हैदराबाद में जन्में विजय देवरकोंडा के माता-पिता गोवर्धन राव और माधवी राव हैं. विजय ने 10वीं तक की पढ़ाई हैदराबाद से ही की और स्नातक की पढ़ाई भी वहीं से की. विजय देवरकोंडा ने कॉमर्स की डिग्री हासिल की है. उनके छोटे भाई आनंद देवरकोंडा तेलुगू फिल्मों में एक्टर हैं. साल 2011 में फिल्म Nuvila से उन्होंने डेब्यू किया. इसके बाद आगे बढ़ते रहे. विजय ने फिल्म Liger (2022) से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था.

यह भी पढ़ेंः Jawan Release Date: जवान फिल्म की रिलीज डेट में हुआ बदलाव, इन 7 फिल्मों की बढ़ गई टेंशन!

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved