Jawan Release Date: सुपरस्टार शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म ‘जवान’ (Jawan) का सभी को बेसब्री से इंतजार है. माना जा रहा था कि यह फिल्म 2 जून को सिनेमाघरों में रिलीज कर दी जाएगी. लेकिन शाहरुख खान के फैंस को अभी इस फिल्म के लिए थोड़ा और इंतजार करना होगा. जी हां, दरअसल एक निराशा भरी खबर निकलकर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि शाहरुख खान स्टारर फिल्म ‘जवान’ (Jawan) की रिलीज डेट को मेकर्स ने बदल दिया है. तो चलिए जानते हैं कि मेकर्स की तरफ से यह फैसला क्यों लिया गया है.

यह भी पढ़ें: रानी मुखर्जी की फिल्म Mrs Chatterjee vs Norway ने दूसरे दिन कितना कमाया? यहां जानें

‘जवान’ फिल्म कब हो सकती है रिलीज?

पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार, शाहरुख खान स्टारर फिल्म ‘जवान’ (Jawan) का रिलीज डेट में बदलाव किया गया है. 2 जून 2023 को आने वाली फिल्म ‘जवान’ को थियेटर तक पहुंचने में थोड़ा और वक्त लगने वाला है. दरअसल, अभी इसमें फेरबदल किया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक, मेकर्स को फिल्म के विजुएल इफेक्ट्स पूरा करने के लिए और अधिक टाइम की जरूरत है. ताकि वह इस फिल्म को और भी शानदार बना सके. रिपोर्ट्स की माने, तो ये फिल्म 29 जून या अगस्त में रिलीज की जा सकती है.

यह भी पढ़ें: Mrs. Chatterjee vs. Norway और Zwigato की IMDb रेटिंग क्या है?

जवान की रिलीज से ये फिल्में होंगी प्रभावित

शाहरूख खान की एक फिल्म ने बहुत सारे लोगों की टेंशन बढ़ा दी है. दरअसल, हम सभी जानते हैं कि हालही में शाहरुख खान की फिल्म पठान ने कितना जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए बहुत सारे रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए. ऐसे में उनकी फिल्म जवान से भी काफी उम्मीदें जताई जा रही हैं. ऐसे में अगर कोई अन्य फिल्म जवान (Jawan) के साथ रिलीज होती है, तो वह जवान के चलते पिट सकती है. इसलिए हर कोई इस फिल्म की रिलीज डेट का इंतजार कर रहा है. आपको बता दें कि इस फिल्म की वजह से फिल्‍म ‘बड़े मियां छोटे मियां, लुका छुपी 2, मैदान, ड्रीम गर्ल 2, रौला, स्टार्ट अप और फुकरे 3 जैसी फिल्मों की रिलीज डेट प्रभावित हो सकती है.