Home > Singer KK Family: जानें उनकी पत्नी ज्योति कृष्णा और उनके बच्चे नकुल कृष्णा और तमारा के बारे में
opoyicentral
आज की ताजा खबर

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

Singer KK Family: जानें उनकी पत्नी ज्योति कृष्णा और उनके बच्चे नकुल कृष्णा और तमारा के बारे में

  • मशहूर सिंगर केके ने बॉलीवुड में कई बड़े गाने गाए थे
  • सिंगर केके ने अपने बचपन की दोस्त से की थी शादी
  • सिंगर केके का एक बेटा और एक बेटी भी म्यूजिक से जुड़े हैं

Written by:Sandip
Published: May 31, 2022 07:25:49 New Delhi, Delhi, India

केके के नाम से मशहूर बॉलीवुड सिंगर कृष्णकुमार कुन्नाथ (krishnakumar kunnath) का मंगलवार को 53 साल की उम्र में निधन हो गया. केके ने 31 मई को कोलकाता में परफॉर्मेंश किया था इसके बाद ही उनका निधन हो गया. बताया जा रहा है कि, कॉन्सर्ट के बाद उनकी हालत बिगड़ी और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन, डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पहली जानकारी के मुताबिक, उन्हें अचानक हार्ट अटैक आया था ऐसा बताया जा रहा है. हालांकि, उनके मौत के कारण की पुष्टि नहीं हुई है.

यह भी पढ़ेंः Singer KK का आखिरी वीडियो और फोटो जो उन्होंने इंस्टा पर किया था पोस्ट

केके एक मशहूर गायक थे, जिन्होंने हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम, मराठी और बंगाली सहित अन्य भाषाओं में गाने रिकॉर्ड किए.

केके का जन्म 23 अगस्त, 1968 को दिल्ली में रहने वाले एक मलयाली परिवार में हुआ था. उनके माता-पिता सी एस मेनन और कुनाथ कनकवल्ली थे.

गायक ने कई वर्षों तक डेटिंग करने के बाद 1991 में अपने बचपन की प्रेमिका ज्योति कृष्णा से शादी की. उनका एक बेटा नकुल कृष्ण और एक बेटी तमारा है.

यह भी पढ़ेंः कौन थे कृष्ण कुमार कुन्नथ उर्फ ‘KK’?

नकुल एक गायक भी हैं, जिन्होंने अपने एल्बम ‘हमसफर’ में केके के साथ “मस्ती” गाना गाया था. दूसरी ओर, तमारा एक प्रशिक्षित पियानो वादक हैं.

हम दिल दे चुके सनम का गाना ‘तड़प-तड़प के इस दिले से’ सभी के दिलों में हैं ये गाना सभी के जहन में उतरा था. इस गाने को केके ने ही गाया था. वहीं, कल हो न हो फिल्म का गाना इट्स टाईम टू डिस्को और दिल चाहता है का ‘कोई कहे कहता रहे’ गाने सुपरहिट हुए थे. लेकिन अब ये आवाज हमेशा के लिए खामोश हो गया है.

केके बॉलीवुड के बड़े सिंगरों में से एक थे. उन्होंने कई भाषाओं में गाना गाया है. उन्होंने अपनी आवाज से करोड़ो लोगों का दिल जीता है. 90 के दशक में उन्होंने खूब नाम कमाया. उन्होंने रोमांटिक से लेकर पार्टी सॉन्ग तक सब गाया है.

यह भी पढ़ेंः Singer KK की नेटवर्थ से लेकर फैमली के बारे में यहां जानें

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved