Home > Suryagarh Palace: सूर्यगढ़ पैलेस जहां होगी कियारा और सिद्धार्थ की शादी, एक दिन का किराया उड़ा देगा आपके होश
opoyicentral
Opoyi Central

1 year ago .Jaisalmer, India

Suryagarh Palace: सूर्यगढ़ पैलेस जहां होगी कियारा और सिद्धार्थ की शादी, एक दिन का किराया उड़ा देगा आपके होश

होटल सूर्यगढ़ पैलेस राजस्थान के जैसलमेर में स्थित है.(फोटो साभार:Instagram/suryagarhpalace)

  • सूर्यगढ़ पैलेस होटल राजस्थान के जैसलमेंर में स्थित है.

  • एक्टर सिद्धार्थ और कियारा इसी होटल में शादी करने वाले हैं.

  • सूर्यगढ़ पैलेस होटल में सभी टॉप क्लास फैसिलिटीज़ मौजूद हैं.


Written by:Ashis
Published: February 03, 2023 12:30:43 Jaisalmer, India

Suryagarh Palace: बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidhartha Malhotra) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani)  आजकल अपनी शादी को लेकर काफी चर्चा में बने हुए हैं. मिडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि कियारा और सिद्धार्थ 6 फरवरी को राजस्थान के खूबसूरत शहर जैलसमेर में शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. हालांकि, आथिया शेट्टी और के.एल राहुल की तरह ये कपल भी अपने शादी को लेकर अभी तक चुप्पी साधे हुए है. खैर, बताया जा रहा है सिद्धार्थ और कियारा शादी के सात फेरे जैलसमेर के आलीशान होटल सूर्यगढ़ में लेने वाले हैं. ऐसे में आज हम आपको सूर्यगढ़ पैलेस (Suryagarh Palace Details) से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें बताने जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें: होटल बुक करते समय रखें इन बातों का विशेष ध्यान, बच जाएंगे काफी रुपये

Suryagarh Palace की खासियतें 

राजस्थान के जैसलमेर स्थित इस शानदार सूर्यगढ़ पैलेस को बहुत ही खास ढंग से बनाया गया है. यहां पर टॉप क्लास की फैसीलिटीज उपलब्ध हैं. आपको बता दें कि इस आलीशान सूर्यगढ़ पैलेस में 83 कमरे और सूट, 2 मल्टी डिशेस रेस्तरां, 2 बार, बाहरी समारोहों के लिए 2 बड़े बगीचे, स्विमिंग पूल, बैंक्वेट हॉल, राजस्थान के ट्रेडिशनल डांस की सुविधा, बढ़िया तरीके वाला गेस्ट का स्वागत, डेजर्ट सफारी और जैसलमेर दर्शनीय स्थल हैं. जैसलमेर में अपनी डेस्टिनेशन वेडिंग करने के इच्छुक लोगों के लिए, यहां का मैनेजमेंट कई पैकेज भी देता है, जिसमें आप पैलेस और डेजर्ट दोनों का आनंद ले सकते हैं.

यह भी पढ़ें: भारत के इन होटल्स में मिलेगी सिर्फ एडल्ट्स को एंट्री, बच्चों पर पूर्ण प्रतिबंध!

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Suryagarh, Jaisalmer (@suryagarh)

सूर्यगढ़ पैलेस में आने वाला खर्च

अब जब जैसलमेर स्थित सूर्यगढ़ पैलेस देखने में इतना आलीशान है, तो लाजमी है कि यहां पर लगने वाला किराया भी महल की तरह आलीशान ही होगा. तो चलिए लगे हाथ आपको बता देते हैं कि एक आदमी का खर्च कितना आता है. आपको बता दें कि जैसलमेर स्थित सूर्यगढ़ पैलेस के कमरों में ठहरने का एक रात का किराया करीबन 26 हजार से शुरू होकर 1 लाख से भी ज्यादा हो सकता है. वहीं अगर बात करें खाने पीने की, तो यहां एक लंच की कीमत 6500 से 7500 के बीच और रात के खाने की कीमत 7500 से 11000 के आसपस बताई जाती है. वहीं आपको बता दें कि इस महल को शादी के लिए बुक करने का खर्च करोड़ों में चला जाता है.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved