Home > Music School Box Office Collection Day 1: शरमन जोशी की फिल्म म्यूजिक स्कूल का ओपनिंग कलेक्शन कितना है? यहां जानें
opoyicentral

12 months ago .New Delhi, India

Music School Box Office Collection Day 1: शरमन जोशी की फिल्म म्यूजिक स्कूल का ओपनिंग कलेक्शन कितना है? यहां जानें

पिछले साल कई राज्यों में नाग पंचमी की छुट्टी थी.(फोटो साभार: Twitter)

फिल्म म्यूजिक स्कूल 12 मई को रिलीज हो गई है. इसमें शरमन जोशी और श्रिया सरन लीड रोल में हैं. फिल्म की कहानी बहुत ही खूबसूरती से दिखाई गई है.

Written by:Sneha
Published: May 12, 2023 11:38:17 New Delhi, India

Music School Box Office Collection Day 1: बच्चे पढ़ लिखकर अच्छा करियर बना लें तो माता-पिता को बहुत अच्छा लगता है. माता-पिता का सपना बच्चों का सफल करियर बनाना है और फिल्म म्यूजिक स्कूल में कुछ ऐसा ही दिखाया गया है. फिल्म में दिखाया गया है कि जब बच्चे पढ़ाई में व्यस्त होते हैं तो एक्सट्रा चीजों पर ध्यान नहीं दे पाते हैं. जबकि उनके अंदर हुनर होता है. फिल्म म्यूजिक स्कूल इसी पर आधारित है और फिल्म में शरमन जोशी, श्रिया सरन मुख्य रोल में नजर आए हैं. फिल्म 12 मई को रिलीज हुई है और अब चलिए आपको बताते हैं फिल्म ने पहले दिन कितना कमाया?

यह भी पढ़ें: Custody Box Office Collection Day 1: कितना है नागा चैतन्य की फिल्म कस्टडी का ओपनिंग कलेक्शन? यहां जानें फुल डिटेल्स

फिल्म शरमन जोशी ने पहले दिन कितना कमाया? (Music School Box Office Collection Day 1)

शरमन जोशी और श्रिया सरन की फिल्म म्यूजिक स्कूल सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म का निर्देशन पापाराव बियाला ने किया है और उन्होंने ही फिल्म की कहानी भी लिखी है. फिल्म को दिल राजू और पापाराव बियाला ने निर्मित किया है. फिल्म की रेटिंग की बात करें तो इसे 5 में से 2 स्टार ही मिले हैं और फिल्म को खास पसंद नहीं किया गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म म्यूजिक स्कूल ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 50 लाख के आस-पास का कलेक्शन किया है.

क्या है फिल्म म्यूजिक स्कूल की कहानी? (Music School Movie Story)

फिल्म म्यूजिक स्कूल की शुरुआत बच्चों से होती है जहां बच्चों पर पढ़ाई का दबाव डाला जाता है. बच्चे म्यूजिक सीखना चाहते हैं तो उसे समय बर्बाद समझा जाता है. फिल्म में श्रिया सरन ने एक म्यूजिक टीचर का रोल किया है जो बच्चों को म्यूजिक सीखने के लिए प्रेरित करने आती हैं. उनकी लाख कोशिश के बाद भी बच्चे म्यूजिक नहीं सीखते हैं और शरमन उसी स्कूल में एक्टिंग के टीचर होते हैं. शरमन जोशी की सलाह पर श्रिया सरन अपनी सोसाइटी में म्यूजिक स्कूल शुरू करती हैं. यहां स्कूल खुलने के बाद बच्चे स्कूल जाते हैं कि नहीं जाते या क्या-क्या समस्याएं आती हैं इसी के ईर्द-गिर्द फिल्म की कहानी है.

यह भी पढ़ें: Chatrapathi Box Office Collection Day 1: फिल्म छत्रपति का कितना है ओपनिंग कलेक्शन? यहां जानें

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved