Chatrapathi Box Office Collection Day 1: साउथ की फिल्मों का हिंदी रीमेक बनने का जैसे रिवाज सा हो गया है. सभी फिल्मों का कलेक्शन अच्छा आए ये जरूरी नहीं लेकिन कुछ फिल्मों के कलेक्शन अच्छे हो जाते हैं. साउथ फिल्मों का हिंदी रीमेक बनने में अब फिल्म छत्रपति का नाम भी शामिल हो गया है. साल 2005 में आई एसएस राजामौली की फिल्म छत्रपति (2005) का हिंदी रीमेक इसी नाम पर है. फिल्म को 12 मई के दिन रिलीज किया गया है और फिल्म ने पहले दिन कितना कलेक्शन किया है, चलिए आपको इसकी जानकारी देते हैं.

यह भी पढ़ें: क्या हैं Chatrapathi 2023 Movie के रिव्यूज? यहां जानें IMDb रेटिंग, कास्ट फीस से लेकर सबकुछ

फिल्म छत्रपति ने पहले दिन कितना कमाया? (Chatrapathi Box Office Collection Day 1)

साल 2005 में आई फिल्म छत्रपति में साउथ एक्टर प्रभास थे. फिल्म का निर्देशन एसएस राजामौली ने किया था और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल हुई थी. 18 सालों के बाद उसी फिल्म को वीवी विनायक लेकर आए हैं जिसे हिंदी में बनाया गया है. फिल्म में साउथ एक्टर ही लीड रोल में हैं जिनका नाम Bellamkonda Srinivas है. इनके अलावा फिल्म में नुसरत भरूचा, भाग्यश्री, शरद केलकर, साहिल वेद, शिवम पाटिल जैसे कलाकार नजर आए. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 0.6 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. वहीं फिल्म का बजट 50 करोड़ रुपये (Chatrapathi Movie 2023 Budget) के आस-पास बताया गया है. अब देखते हैं कि ये फिल्म कितनी दूर तक जाती है.

यह भी पढ़ें: Box Office Collection: साल 2023 में अप्रैल तक केवल 10 फिल्में जिसकी खूब हुई कमाई, कोई हिट तो कोई सुपरहिट

क्या है फिल्म छत्रपति की कहानी? (Chatrapathi Movie Story in Hindi)

भारत के बंटवारे के बाद शिवा (बेल्लमकोंडा श्रीनिवाशन) अपनी सौतेली मां (भाग्यश्री) और छोटे भाई अशोक (करण छाबड़ा) के साथ पाकिस्तान के समुद्र किनारे के एक इलाके में बस जाते हैं. वहां बचने वालों को चैन नहीं रहता है क्योंकि दोनों देशों के बीच लगातार दंगे होते रहते हैं. एक समय ऐसा आता है कि इस दंगे की आग में शिवा अपनी मां और भाई से बिछड़कर भारत के गुजरात आ जाता है. शिवा के साथ कुछ और भी शरणार्थी गुजरात के उस इलाके में आने को मजबूर हो जाते हैं. अब शिवा अपनी मां और भाई से कैसे मिलता है और शिवा से छत्रपति बनने का सफर कुछ अलग-अलग तरीकों से दिखाया जाता है जो देखना काफी दिलचस्प हो सकता है.

यह भी पढ़ें: IB71 IMDb Rating: अनुपम खेर और विद्युत जामवाल की फिल्म आईबी71 कैसी लगी? जानें फिल्म का रिव्यू