Home > Shahrukh Khan Best Movies: शाहरुख की ये फिल्में नहीं देखीं तो आप उनके फैन नहीं
opoyicentral
आज की ताजा खबर

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

Shahrukh Khan Best Movies: शाहरुख की ये फिल्में नहीं देखीं तो आप उनके फैन नहीं

  • 2 नवंबर को शाहरुख खान अपना 57वां बर्थडे मना रहे हैं.
  • शाहरुख ने फिल्म दीवाना (1992) से बॉलीवुड डेब्यू किया था.
  • शाहरुख खान ने अधिकतर फिल्मों में रोमांटिक किरदार निभाया है.

Written by:Sneha
Published: November 01, 2022 08:08:55 New Delhi, Delhi, India

Shahrukh Khan Best Movies: बॉलीवुड के किंग खान कहे जाने वाले सुपरस्टार शाहरुख खान इस साल अपना 57वां बर्थडे मना रहे हैं. इस मौके पर शाहरुख के फैंस को यशराज फिल्म्स शाहरुख की मोस्ट पॉपुलर मूवी दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे सिनेमाघरों में दिखाने जा रहे हैं. इसी मौके पर हम आपके लिए शाहरुख खान के करियर की वो बेस्ट फिल्मों की लिस्ट लाए हैं जिन्हें हर कोई पसंद करता है.

यह भी पढ़ें: DDLJ in Cinemas: एक बार फिर थिएटर्स में देखें शाहरुख-काजोल की मोस्ट रोमांटिक फिल्म, जानें डिटेल्स

शाहरुख खान की सबसे बेहतरीन फिल्में

वैसे तो शाहरुख खान ने अपने करियर में लगभग 100 फिल्मों में काम किया है लेकिन उनकी एवरेज, हिट, सुपरहिट और ब्लॉकबस्टर फिल्मों में 50 से 60 फिल्मों के नाम शामिल हैं. उनमें से हम आपके लिए सिर्फ 5 बेस्ट फिल्मों की लिस्ट लाए हैं.

डर (Darr)

यश चोपड़ा के निर्देशन में बनी फिल्म डर साल 1993 में रिलीज हुई थी. फिल्म डर में शाहरुख ने निगेटिव रोल किया था लेकिन वो रौंगटे खड़े कर देने वाला था. फिल्म में जूही चावला और सनी देओल भी मुख्य किरदारों में थे. फिल्म सुपरहिट हुई थी और इसके गाने आज भी पसंद किए जाते हैं.

यह भी पढ़ें: शाहरुख खान के बर्थडे पर ‘मन्नत’ के बाहर फैंस का जमावड़ा, VIDEO में देखें लोगों का क्रेज

दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे (DDLJ)

आदित्य चोपड़ा ने इस फिल्म से अपने निर्देशन की शुरुआत की थी. फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे साल 1995 में आई थी और ये ऑलटाइम ब्लॉकबस्टर फिल्म बन गई थी. फिल्म में शाहरुख खान और काजोल मुख्य रोल में नजर आए और गाने आज भी पसंद किए जाते हैं.

यह भी पढ़ें: Dil To Pagal Hai Dialogues: दिल तो पागल है के 25 साल पूरे, डायलॉग आज भी हैं फेमस

दिल तो पागल है (Dil to pagal Hai)

यश चोपड़ा के निर्देशन में बनी फिल्म दिल तो पागल है साल 1997 में रिलीज हुई थी. फिल्म में शाहरुख खान, करिश्मा कपूर और माधुरी दीक्षित में लव ट्रायएंगल स्टोरी थी. फिल्म सुपरहिट हुई थी और गाने आज भी पसंद किए जाते हैं.

कुछ कुछ होता है (Kuch Kuch Hota Hai)

करण जौहर ने फिल्म कुछ कुछ होता है (1998) से अपने निर्देशन में डेब्यू किया था. फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी और इसमें शाहरुख के काम को खूब सराहा गया. शाहरुख, काजोल और रानी मुखर्जी की ट्रायएंगल लव स्टोरी को लोगों ने खूब पसंद किया और गाने भी सुपरहिट हुए.

देवदास (Devdas)

संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी फिल्म देवदास साल 2002 में रिलीज हुई थी. शाहरुख खान, ऐश्वर्या राय बच्चन और माधुरी दीक्षित स्टारर ये फिल्म सुपरहिट हुई थी. शाहरुख के अभिनय को खूब सराहा गया था और इसके गाने भी हिट हुए थे.

कल हो ना हो (Kal ho na Ho)

करण जौहर की फिल्म कल हो ना हो (2003) सुपरहिट हुई थी और इसमें शाहरुख के काम को खूब सराहा गया था. फिल्म में शाहरुख के अलावा प्रीति जिंटा और सैफ अली खान मुख्य रोल में थे. 

यह भी पढ़ें: DDLJ के 10 सुपरहिट डायलॉग्स, जो हर प्यार करने वालों के बीच हैं फेमस

वीर जारा (Veer Zaara)

यश चोपड़ा के निर्देशन में बनी फिल्म वीर जारा (2004) हर प्रेम में पड़े लोगों को पसंद है. खासकर जो प्यार करने वाले मिल नहीं पाते उनके दिल के करीब है ये फिल्म. शाहरुख खान और प्रीति जिंटा की प्रेम कहानी, रानी मुखर्जी की अधूरी प्रेम कहानी से संयोजित ये फिल्म काफी पसंद की गई थी. फिल्म में शाहरुख के अभिनय को देख लोग इमोशन भी हुए. 

माई नेम इज खान (My name is Khan)

साल 2010 में करण जौहर की फिल्म माई नेम इज खान रोमांटिक फिल्म तो थी लेकिन इसका कॉन्सेप्ट काफी अलग था. शाहरुख खान ने एक मेंटली वीक इंसान का किरदार निभाया जिसे सिर्फ इंसानियत की भाषा आती है और फिल्म में शाहरुख की तारीफ हर किसी ने की थी. शाहरुख के अलावा फिल्म में काजोल भी मुख्य किरदार में थीं.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved