Home > संजय दत्त को मिला UAE का गोल्डन वीजा, जानें क्या हैं इसके मायने
opoyicentral
Opoyi Central

3 years ago .Dubai - United Arab Emirates

संजय दत्त को मिला UAE का गोल्डन वीजा, जानें क्या हैं इसके मायने

  • संजय दत्त को UAE का गोल्डन वीजा मिल गया है.
  • गोल्डन वीजा पांच अथवा 10 साल की अवधि के लिए दिया जाता है.
  • UAE की सरकार ने 2019 में इस नयी वीजा प्रणाली को लागू किया था

Written by:Akashdeep
Published: May 26, 2021 07:10:07 Dubai - United Arab Emirates

बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त (Sanjay Dutt) ने बुधवार को कहा कि उन्हें संयुक्त अरब अमीरात (UAE) का गोल्डन वीजा (Golden Visa) मिल गया है.

61 साल के एक्टर ने टि्वटर पर इस बात की जानकारी देते हुए लिखा, “दुबई शहर के महानिदेशक मेजर जनरल मोहम्मद अल मारी की मौजूदगी में UAE का गोल्डन वीजा मिलने पर बेहद सम्मानित महसूस कर रहा हूं. इसके लिए मैं उन्हें और UAE की सरकार को धन्यवाद देता हूं. फ्लाई दुबई के हमाद ओबाइदाला के प्रति भी मैं विशेष आभार प्रकट करता हूं.”

UAE की सरकार ने 2019 में नयी वीजा प्रणाली को लागू किया था, जिसके तहत विदेशी नागरिकों को यूएई में रहने, काम करने और पढ़ाई करने के लिए लंबी अवधि के लिए वीजा प्रदान किया जाता है. गोल्डन वीजा पांच अथवा 10 साल की अवधि के लिए दिया जाता है.

संजय दत्त कई बार दुबई की यात्रा करते हैं. पिछले साल वह सितंबर में मान्यता के साथ भी दुबई गए थे. मान्यता दुबई से अपनी फोटोज शेयर करती रहती हैं.

ये भी पढ़ें: अब Facebook और Instagram पर छुपा सकेंगे लाइक्स

ये भी पढ़ें: डोमिनिका में पकड़ा गया भगौड़ा मेहुल चोकसी, एंटीगुआ ने भारत डिपोर्ट करने को कहा

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved