Home > Salman Khan Birthday Special: सलमान खान ने क्यों जलाए थे पिता की कमाई के पैसे?
opoyicentral
आज की ताजा खबर

1 year ago .New Delhi, Delhi, India

Salman Khan Birthday Special: सलमान खान ने क्यों जलाए थे पिता की कमाई के पैसे?

  • 27 दिसंबर को दबंग एक्टर सलमान खान 57वां बर्थडे मनाएंगे.
  • बिग बॉस में हाल ही में उनके बर्थडे का सेलिब्रेशन दिखाया गया.
  • इस दौरान सलमान खान ने अपने जीवन का ऐसा किस्सा सुनाया.

Written by:Sneha
Published: December 25, 2022 01:53:34 New Delhi, Delhi, India

Salman Khan Birthday Special: बॉलीवुड के दबंग एक्टर सलमान खान इस साल अपना 57वां बर्थडे मनाएंगे. 27 दिसंबर, 1965 को इंदौर में जन्में सलमान खान ने बिग बॉस (Bigg Boss) में अपने बचपन का एक ऐसा किस्सा सुनाया जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया. सलमान ने बताया था कि उन्होंने किस तरह से अपने पिता की मेहनत की कमाई जला दी थी और उनके घर में पूरे महीने पैसों को लेकर बहुत दिक्कत आई थी. चलिए बताते हैं सलमान खान के जीवन का ये किस्सा.

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 16: अंकित गुप्ता के बेघर होने के बाद इस कंटेस्टेंट की घर में वापसी! देखें VIDEO

सलमान खान जला चुके हैं अपने पिता के पैसे

24 दिसंबर के बिग बॉस के एपिसोड में वीकेंड का वार दिखाया गया जिसमें सलमान खान का बर्थडे भी सेलिब्रेट हुआ. इस दौरान एक्टर और कॉमेडियन मनीष पॉल आए और उन्होंने सलमान खान से कुछ सवाल किए. मनीष ने पूछा, ‘सलमान भाई आपको दिवाली बहुत पसंद है और पटाखे खूब जलाया करते थे. तो मैंने सुना है कि आपने एक बार अपने पापा के पैसे जला दिए थे?’ इसपर सलमान खान जवाब देते हैं, ‘हां मैं करीब 6 या 7 साल का रहा हूंगा और दिवाली की रात पापा को पैसे मिले थे जो उनकी महीने की कमाई थी करीब 600 या 700 रुपये थे.’

यह भी पढ़ें: Ankit Gupta Bigg Boss 16: अंकित गुप्ता के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, जल्द कर रहे हैं वापसी!

यह भी पढ़ें: Tunisha Sharma की आखिरी इंस्टाग्राम स्टोरी वीडियो वायरल, दिख रही थी खुश

सलमान ने आगे कहा,’ मैं पटाखे जलाने में इतना गुम था कि पेपर ढूंढने लगा पटाखों को जलाने के लिए. मैं ढूंढते ढूंढते पापा के कमरे में गया तो पेपर देखा और उसे बाहर लाकर पटाखों के साथ जला दिया. बाद में पता चला कि पापा की सैलरी उसमें रखी थी. मां ने मुझे डांटा लेकिन पापा ने कहा जाने दो वो हमारे भाग्य में नहीं थी. मुझे याद है उस महीने हम लोगों को खाने-पीने और भी चीजों की बहुत दिक्कत हुई. पड़ोसियों और रिश्तेदारों ने हमारी मदद की थी.’

यह भी पढ़ें: Tunisha Sharma Songs: तुनिशा शर्मा इन पॉपुलर म्यूजिक वीडियो में भी आईं नजर, देखें लिस्ट

जानकारी के लिए बता दें, सलमान खान के पिता सलीम खान ने इंडस्ट्री में जगह बनाने के लिए बहुत संघर्ष किया और बाद में राइटर बने. उन्होंने कई बड़ी फिल्मों की कहानी लिखी. सलमान खान ने साल 1989 में बॉलीवुड डेब्यू किया था और उसके बाद से पर्दे पर छाए हैं.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved