Home > सैफ अली खान हैं 5000 करोड़ के मालिक, फिर भी उनके 4 बच्चों को नहीं मिलेगा उनका हक, जानें क्या है वजह
opoyicentral

9 months ago .New Delhi, India

सैफ अली खान हैं 5000 करोड़ के मालिक, फिर भी उनके 4 बच्चों को नहीं मिलेगा उनका हक, जानें क्या है वजह

सैफ अली खान के 4 बच्चे. (फोटो साभार: Instagram/@ saraalikhan95)

सैफ अली खान के पास अरबों की प्रॉपर्टी है. सैफ पटौदी खानदान के नवाबों में एक हैं. सैफ अली खान की दो शादियों से 4 बच्चे हैं.

Written by:Sneha
Published: August 20, 2023 06:45:00 New Delhi, India

Saif Ali Khan Property: बॉलीवुड में कई ऐसे खानदान हैं जिनका फैमिली बैकग्राउंड राजा महाराजाओं वाला है. उन्हें फर्क नहीं पड़ता कि उनकी फिल्में कैसी चलती हैं क्योंकि उनके पास बुजुर्गों की अरबों की प्रॉपर्टी होती है. उनमें से एक हैं सैफ अली खान जो बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर तो हैं ही साथ में पटौदी खानदान के छोटे नवाब भी हैं. सैफ अली खान के पास इस समय 5000 करोड़ की प्रॉपर्टी है लेकिन खबर है कि वो अपने चारों बच्चों में किसी को इस प्रॉपर्टी का हिस्सा नहीं दे सकते हैं. अगर वो चाहें तब भी ऐसा नहीं कर सकते लेकिन इसके पीछे की वजह क्या है चलिए आपको बताते हैं.

यह भी पढ़ें: Sunny Deol Net Worth: एक फिल्म के लिए कितना चार्ज करते हैं सनी देओल? जानें उनकी कुल संपत्ति

सैफ अली खान अपने बच्चों को क्यों नहीं दे सकते प्रॉपर्टी? (Saif Ali Khan Property)

सैफ अली खान की पैतृक संपत्ति में उनके प्रसिद्ध पटौदी पैलेस, उससे जुड़ी चीजें और भोपाल में उनके पैतृक घर शामिल हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, उन सभी संपत्तियों की कुल कीमत 5 हजार करोड़ रुपये बताई गई है. रिपोर्ट के अनुसार, सैफ अपनी 5 हजार करोड़ की पैतृक जायदाद अपने बच्चों को ट्रांसफर नहीं कर सकते हैं और ऐसा एनिमी प्रॉपर्टी एक्ट 1968 के मुताबिक नहीं हो सकता. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सैफ का आलीशान पटौदी पैलेस भारत सरकार के शत्रु संपत्ति अधिनियम 1968 तहत है. ऐसी संपत्तियों पर कोई अधिकार का दावा नहीं कर सकता है और ना ही उन्हें ये विरासत में मिल सकता है. इसी वजह से पटौदी पैलेस के अंदर मौजूद सारी आलीशान संपत्तियों और हर चीज इस अधिनियम के अंतर्गत आता है. बस इसी वजह से सैफ अली खान अपने बच्चों को पटौदी खानदान का पैसा नहीं दे सकते हैं.

यह भी पढ़ें: RARKPK Box Office Collection Day 23: ‘रॉकी और रानी’ की कमाई अभी भी जारी, जानें कलेक्शन

सैफ अली खान का परिवार (Saif Ali Khan Family)

सैफ अली खान के ग्रेट-ग्रैंड फादर हमीदुल्ला खान पटौदी ब्रिटिश शासन में नवाब थे. सैफ के दादा इफ्तियार अली खान पटौदी थे और उनके एक बेटा मंसूल अली खान पटौदी थे. मंसूर अली खान पटौदी ने एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर के साथ शादी की जिनसे उन्हें तीन बच्चे सैफ अली खान, सोहा अली खान और सबा अली खान हैं. सैफ अली खान ने पहली शादी (1991) अमृता सिंह के साथ के बेटे सैफ अली खान हैं. जिनसे सैफ को दो बच्चे सारा अली खान (Sara Ali Khan) और इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) हुए. पहली शादी से तलाक के बाद सैफ ने दूसरी शादी (2012) करीना कपूर के साथ की. उनसे उन्हें तैमूर अली खान और जहांगीर अली खान दो बेटे हुए.

यह भी पढ़ें: Video: हेमा मालिनी ने की Gadar 2 के लिए Sunny Deol की जमकर तारीफ, जानें क्या-क्या बोलीं ड्रीम गर्ल

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved