Home > Ranbir Kapoor को ED ने क्यों भेजा समन, लगा है करोड़ों रुपये कैश लेने का आरोप
opoyicentral
आज की ताजा खबर

8 months ago .New Delhi, India

Ranbir Kapoor को ED ने क्यों भेजा समन, लगा है करोड़ों रुपये कैश लेने का आरोप

बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर. (फोटोः Twitter)

रणबीर कपूर पर करोड़ों रुपये नकद लेने का आरोप महादेव गेमिंग ऐप के मालिक पर हेराफेरी का आरोप हवाला के जरिए सेलेब्रिटी को पैसा भेजने की जांच

Written by:Sandip
Published: October 04, 2023 06:00:00 New Delhi, India

Ranbir Kapoor: बॉलीवुड स्टार रणबीर कपूर इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ANIMAL को लेकर सुर्खियों में हैं. वहीं, इस फिल्म के प्रमोशन में भी रणबीर कपूर जोर शोर से लगे हैं. लेकिन अब उनके लिए परेशानी बढ़ने वाली है. क्योंकि, Ranbir Kapoor को प्रवर्तन निदेशालय यानी ED ने समन भेजा है. अब रणबीर कपूर की टेंशन बढ़ गई है. वहीं ED ने रणबीर को 6 अक्टूबर को पेश होने को कहा है. उन पर आरोप लगा है कि उन्होंने करोड़ों कैश रकम लिये हैं.

दरअसल, महादेव गेमिंग ऐप (Mahadev Gaming App) मामले में पूछताछ के लिए रणबीर कपूर को ईडी ने सम्न भेजा है. ईडी ने दावा किया है कि, रणबीर महादेव गेमिंग ऐप का इंडोर्स कर रहे थे और इसके लिए उन्हें कैश में बड़ी रकम मिली.

यह भी पढ़ेंः Sunny Deol की फिल्म पर पैसा लगाने को नहीं था कोई तैयार, खुद किया प्रोड्यूस पीटे करोड़ों और जीते 8 अवार्ड

Ranbir Kapoor को क्यों भेजा गया समन

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रणबीर कपूर महादेव ऑनलाइन गेमिंग ऐप मामले में आरोपी सौरभ चंद्राकर की शादी में शामिल होने दुबई गए थे. वहीं इस शादी में 200 करोड़ रुपये खर्च किए गए थे. हालांकि, इस आजोयन में बॉलीवुड के कई सेलिब्रिटी पहुंचे थे. सौरभ पर हवाला के जरिए सेलेब्स को पैसे देने का आरोप है. इसके अलावा ईडी ऑनलाइन गेम के एड के जरिए फंडिंग की भी जांच करेगा.

बता दें, महादेव ऑनलाइन ऐप के कॉल सेंटर कई देशों में हैं. जिनमें नेपाल, यूएई और श्रीलंका शामिल है. वहीं, कंपनी के फाउंडर इसी तरह के 4-5 ऐप यूएई में चला रहे हैं. इन ऐप से हर दिन करीब 200 करोड़ का मुनाफा हो रहा है.

यह भी पढ़ेंः Kangana Ranut ने 8 साल में लगातार 8 फ्लॉप देकर डूबाए करोड़ों, Chandramukhi 2 नहीं हुई हिट तो लग जाएगा Flop का तमगा

एजेंसी का कहना है कि, महादेव ऑनलाइन बुक ऐप एक व्यापक सिंडिकेट है, जो अवैध सट्टेबाजी वेबसाइटों को नए यूजर्स को नॉमिनेट करने, उनकी आईडी बनाने और बेनामी बैंक अकाउंट में इनरोल के जरिए रकम की हेराफेरी करने में सक्षम बनाने के लिए ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म की व्यवस्था करता है.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved