Home > Raju Srivastava Net worth: कितनी संपत्ति छोड़ गए राजू श्रीवास्तव?
opoyicentral
आज की ताजा खबर

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

Raju Srivastava Net worth: कितनी संपत्ति छोड़ गए राजू श्रीवास्तव?

  • राजू श्रीवास्तव का दिल्ली के एम्स में 58 की उम्र में निधन हो गया.
  • राजू श्रीवास्तव ने स्टेज शो के साथ कई फिल्मों में भी काम किया है.
  • राजू श्रीवास्तव ने नाम के साथ अच्छी-खासी संपत्ति परिवार के लिए बनाई.

Written by:Sneha
Published: September 21, 2022 05:41:04 New Delhi, Delhi, India

Raju Srivastava Net worth: भारत के दिग्गज कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव ने अपनी कॉमेडी के जरिए हर किसी के दिल में जगह बनाई. मगर 21 सितंबर, 2022 को उन्होंने दिल्ली के AIIMS में आखिरी सांस ली. उनके निधन के बाद हर किसी  प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. राजू श्रीवास्तव ने 58 की उम्र तक खूब काम किया और अपने पीछे परिवार के लिए करोड़ों की संपत्ति छोड़ गए हैं. चलिए आपको राजू श्रीवास्तव की नेटवर्थ बताते हैं.

यह भी पढ़ें: राजू श्रीवास्तव की फैमली, पत्नी और बच्चों के बारे में जानें

राजू श्रीवास्तव की नेटवर्थ क्या है?

राजू श्रीवास्तव ने अपनी मेहनत से इंडस्ट्री में खास पहचान बनाई. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राजू श्रीवास्तव ने हर स्टेज शो से 4-5 लाख रुपये कमाए जो उनकी फीस थी. इसके अलावा फिल्मों के लिए भी वे 50 से 80 लाख रुपये फीस के तौ पर लेते थे. कॉमेडी शो में अपियरेंस के लिए राजू श्रीवास्तव 20 से 30 लाख रुपये फीस के तौर पर लेते थे.

यह भी पढ़ें: कौन थे राजू श्रीवास्तव?

फिल्मों, स्टेज शोज और कॉमेडी शोज में जाना राजू श्रीवास्तव की कमाई का जरिया रहा है. टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक, राजू श्रीवास्तव की नेटवर्थ 20 से 25 करोड़ रुपये के आस-पास थी. मुंबई और कानपुर में राजू श्रीवास्तव का बेहतरीन घर बना है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, राजू के पास बीएमडब्लू 3, ऑडी क्यू7 और इनोवा जैसी लग्जरी कारें भी हैं. 

यह भी पढ़ें: Raju Srivastav Death: राजू श्रीवास्तव के फिल्मी, कॉमेडी और पॉलिटिकल करियर पर एक नजर

जानकारी के लिए बता दें, राजू श्रीवास्तव ने शाहरुख खान की फिल्म बाजीगर, सलमान खान की फिल्म मैंने प्यार किया के अलावा मैं प्रेम की दीवानी हूं, आमदनी अट्ठनी खर्चा रुपैया, वाह तेरा क्या कहना, बारूद, लव इन जापान, बॉम्बे टू गोवा, भावनाओं को समझो जैसी फिल्मों में काम किया. साल 2007 में आए लाफ्टर चैंपियनशिप से उन्होंने खास पहचान बनाई. इसके बाद कई रिएलिटी शोज किए और स्टेंडअप कॉमेडी की परिभाषा को बदल दिए.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved