Home > सुपरस्टार रजनीकांत की ‘जेलर’ कब रिलीज होगी? ‘Hukum’ Teaser कर रहा फैंस को बेताब
opoyicentral

10 months ago .New Delhi, India

सुपरस्टार रजनीकांत की ‘जेलर’ कब रिलीज होगी? ‘Hukum’ Teaser कर रहा फैंस को बेताब

फिल्म जेलर 10 अगस्त को रिलीज हो चुकी है. (फोटो साभार: Twitter)

रजनीकांत की फिल्म जेलर का टीजर रिलीज हो चुका है. रजनीकांत की इस फिल्म के लिए फैंस एक्साइटेड हैं. फिल्म में रजनीकांत हैं यही फैंस के लिए काफी है.

Written by:Sneha
Published: July 16, 2023 10:04:51 New Delhi, India

Rajnikanth Jailer Release Date: साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म जब पर्दे पर आती है तो Box Office पर धमाल मच जाता है. फैंस उनकी फिल्मों का इंतजार करते हैं और अब उनकी आने वाली फिल्म जेलर का टीजर रिलीज हो चुका है. फिल्म जेलर (Jailer Teaser) में एक बार फिर आपको रजनीकांत का एक्शन अवतार देखने को मिलेगा. इस बात का अंदाजा आप फिल्म के नये गाने के टीजर से लगा सकते हैं. फिल्म जेलर के नये गाने हुकुम का टीजर (Hukum Teaser) रिलीज कर दिया गया है. इस गाने के टीजर में रजनीकांत का लुक देख फैंस काफी उत्साहित हो रहे हैं. चलिए आपको इसके बारे में सबकुछ बताते हैं.

यह भी पढ़ें: शाहरुख खान से लेकर आयुष्मान खुराना तक, अपने-अपने रोल के लिए ये सितारे हुए गंजे

सुपरस्टार रजनीकांत की ‘जेलर’ कब रिलीज होगी? (Rajnikanth Jailer Release Date)

नेल्सन दिलिपकुमार ने अपने इंस्टाग्राम पर हुकुम टाइगर का हुकुम का टीजर शेयर किया है. जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है कि रौंगटे खड़े हो जाएंगे गारंटी है. इसके साथ उन्होंने फिल्म से जुड़े तमाम लोगों को टैग भी किया है. टाइगर का हुकुम फिल्म जेलर का गाना है जिसका पूरा गाना 17 जुलाई को शेयर किया जाएगा.

इसके पहले एक और गाना शेयर किया जा चुका है. फिल्म का म्यूजिक अनिरुद्ध रविचंदर ने तैयार किया है जबकि फिल्म का निर्देशन नेल्सन दिलिपकुमार ने किया है और वो ही फिल्म को लिखने वाले भी हैं. फिल्म में रजनीकांत के अलावा तमन्ना भाटिया, प्रियंका मोहन, शिवा राजकुमार और वसंत रवि भी नजर आएंगे. फिल्म में साउथ एक्टर मोहनलाल का कैमियो भी होगा. रजनीकांत की फिल्म जेलर तमिल भाषा में रिलीज होगी और इसके गाने, ट्रेलर सबकुछ उसी भाषा में आएंगे. एक बार फिर आपको रजनीकांत का बेमिसाल लुक फिल्म जेलर में देखने को मिलेगा, जिसका बजट 200 करोड़ रुपये बताया गया है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें, फिल्म जेलर सिनेमाघरों में 10 अगस्त 2023 को रिलीज होगी. फिल्म का प्रोडक्शन सन पिक्चर्स के कलानिधि मारन ने संभाला है. रजनीकांत की अगर बात करें तो उन्होंने तमिल, तेलुगू, कन्नड़, मलयालम, मराठी और हिंदी भाषाओं की फिल्मों में काम किया है. रजनीकांत ने बॉलीवुड में रोबोट, 2.O, बुलंदी, अंधा कानून, फरिश्ते, बाशा, फूल बने अंगारे, मेरी अदालर, वफादार, बेवफाई, गैर कानूनी, मतमाचा और चालबाज जैसी फिल्में की हैं.

यह भी पढ़ें: Nita Ambani को क्या पुकारता है उनका स्टाफ, जानकर आप भी रह जाएंगे दंग

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved