Home > Phoolo Ka Taaro Ka Lyrics in Hindi: देव आनंद के गाने ‘फूलों का तारों का’ के लिरिक्स
opoyicentral
आज की ताजा खबर

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

Phoolo Ka Taaro Ka Lyrics in Hindi: देव आनंद के गाने ‘फूलों का तारों का’ के लिरिक्स

'फूलों का तारों का' गाने को सारेगामा म्यूजिक के यूट्यूब चैनल पर करीब 4 साल पहले अपलोड किया गया था. जिसे खबर लिखे जाने तक 5,136,904 लोगों ने देख लिया है. इस गाने को स्वर्गीय लता मंगेशकर ने गाया था जो सदाबहार बन गया.

Written by:Sneha
Published: August 07, 2022 08:11:36 New Delhi, Delhi, India

साल 1971 में आई फिल्म हरे रामा हरे कृष्णा (Hare Rama Hare Krishna) देव आनंद की फिल्म थी. इसमें उनकी बहन जीनत अमान थीं और फिल्म सुपरहिट हुई थी. फिल्म का गाना फूलों का तारों का आज भी लोगों का पसंदीदा गाना है. इस गाने को रक्षाबंधन के उपलक्ष्य पर खूब सुना जाता है. इस बार रक्षाबंधन 11 या 12 अगस्त को पड़ रहा और यूट्यूब पर इस गाने को सबसे ज्यादा सर्च किया जाने लगा है. ये गाना भाई-बहन के प्यार को दर्शाता है. अगर आपको ‘फूलों का तारों का’ के हिंदी लिरिक्स (Phoolo Ka Taaro Ka Lyrics in Hindi) चाहिए तो बिल्कुल सही जगह है.

यह भी पढ़ें: Raksha Bandhan Title Track Lyrics in Hindi: रक्षाबंधन टाइल सॉन्ग के लिरिक्स

‘फूलों का तारों का’ गाने को सारेगामा म्यूजिक के यूट्यूब चैनल पर करीब 4 साल पहले अपलोड किया गया था. जिसे खबर लिखे जाने तक 5,136,904 लोगों ने देख लिया है. इस गाने को स्वर्गीय लता मंगेशकर ने गाया था जो सदाबहार बन गया.

यह भी पढ़ें: Tere Saath Hoon Main Full Lyrics: तेरे साथ हूं मैं का पूरा लिरिक्स क्या है?

‘फूलों का तारों का’ के लिरिक्स

फूलों का तारों का सबका कहना है, एक हजारों में मेरी बहना है…

सारी उम्र हमें संग रहना है….

ये ना जाना दुनिया में क्यों है तू उदास, तेरी प्यासी आंखों में है प्यार की प्यास..

आ मेरे पास आ कह जो कहना है, एक हजारों में मेरी बहना है…

सारी उम्र हमें संग रहना है….फूलों का तारों का सबका कहना है…

भोलीभाली जापानी गुड़िया जैसी तू, प्यारी प्यारी जादू की पुड़िया जैसी तू..

डैडी का मम्मी का सबका कहना है, एक हजारों में तेरी बहना है…

सारी उम्र हमें संग रहना है….

यह भी पढ़ें: Dhaagon Se Baandhaa Lyrics in Hindi: ‘धागों से बांधा’ के हिंदी लिरिक्स

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved