Home > खेसारी लाल के आरोपों से परेशान हैं पवन सिंह, सीएम नीतीश कुमार से लगाई गुहार
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

खेसारी लाल के आरोपों से परेशान हैं पवन सिंह, सीएम नीतीश कुमार से लगाई गुहार

भोजपुरी स्टार सह भाजपा नेता पवन सिंह ने कुछ कलाकारों के द्वारा भोजपुरी गीत- संगीत के माध्यम से बढ़ रहे जातिवाद पर रोष व्यक्त किया है. उन्होंने इस पर अंकुश लगाने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से गुहार लगाई है.

Written by:Stuti
Published: May 03, 2022 10:49:48 New Delhi, Delhi, India

भोजपुरी स्टार सह भाजपा नेता पवन सिंह ने कुछ कलाकारों के द्वारा भोजपुरी गीत- संगीत के माध्यम से बढ़ रहे जातिवाद पर रोष व्यक्त किया है. उन्होंने इस पर अंकुश लगाने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से गुहार लगाई है. पवन सिंह ने मुख्यमंत्री से इस मामले पर आग्रह भी किया है. वन सिंह ने मुख्यमंत्री से इस मामले में कैबिनेट से कानून बनाने का आग्रह भी किया है. उनका कहना है कि भोजपुरी भाषा की गरिमा और बिहार का अस्तित्व बचाने के लिए ऐसा करना जरूरी है.

पवन सिंह ने की मुख्यमंत्री से गुहार

पवन सिंह ने मुख्यमंत्री से ये आग्रह अपने फेसबुक पोस्ट के जरिये किया है. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा है किबिहार की सभ्यता संस्कृति में भोजपुरी का बहुत ही बड़ा महत्व है. अब गीत-संगीत के माध्यम से जिस तरह जातिवाद का ज़हर बोया जा रहा है, उसपर अंकुश लगना चाहिए. नहीं तो बिहार की प्रतिष्ठा न धार्मिक स्तर पर, न सामाजिक स्तर पर और न ही राजनैतिक स्तर पर बचाया जा सकता है. भोजपुरी भाषी कुछ कलाकारों की वजह से बिहार में जातिगत उन्माद न फैले इसके लिए आप आपसे आदर सहित अनुरोध है कि कैबिनेट के माध्यम से शीघ्र कोई ऐसा क़ानून बिहार में लाने की कृपा करें. साथ ही उन्होंने कहा है कि कि भोजपुरी भाषा की गरिमा और बिहार का अस्तित्व बचाने के लिए ऐसा करना जरूरी है.

यह भी पढ़ें: दर्शकों को लुभाने में असफल रहीं ये 4 ग्लैमर्स एक्ट्रेसेस, डूबा दी बड़े बजट की फिल्में

कैसे शुरु हुई बहस?

दरअसल, खुद को पवन सिंह का फैन बताने वाले एक शख्स ने खेसारी की पत्नी और बेटी को गंदी गाल‍ियां और रेप की धमकी दे डाली थी. इसके बाद खेसारी ने पवन सिंह की तरफ इशारा करते हुए कहा था- यह लड़ाई जाति को लेकर ही है. राजपूत जाति के लोग हैं, जो मुझे हमेशा नीचा दिखाते हैं. पर मैं तो एक कलाकार हूं. मेरे लिए हर जाति और समुदाय के लोग अपने है.

यह भी पढ़ें: मां नरगिस को याद कर भावुक हुए संजय दत्त, बोले- हर दिन आपकी याद आती है

बात को आगे बढ़ाते हुए खेसारी लाल कहते हैं कि आपको बुरी लग रही हैं, चीजें तो सबके बारे में कहें न, क्यों खेसारी लाल को ही टारगेट किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: बॉलीवुड एक्ट्रेस Tanushree Dutta का हुआ एक्सीडेंट, जानें अब कैसी है उनकी हालत

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved