Home > माइकल जैक्सन की एक्स वाइफ Lisa Marie Presley का निधन, 54 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
opoyicentral
Opoyi Central

1 year ago .New Delhi, Delhi, India

माइकल जैक्सन की एक्स वाइफ Lisa Marie Presley का निधन, 54 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

माइकल जैक्सन की पूर्व पत्नी और हॉलीवुड सिंगर लिसा मैरी प्रेस्ले का निधन हो गया है. उनकी मां प्रिस्किला प्रेस्ली ने गुरुवार को अपनी बेटी के निधन की जानकारी सोशल मीडिया पर दी.

Written by:Kaushik
Published: January 13, 2023 05:18:24 New Delhi, Delhi, India

Lisa Marie Presley Died News Hindi: मनोरंजन जगत से बहुत बुरी खबर सामने आ रही है. हॉलीवुड की मशहूर सिंगर लिसा मैरी प्रेस्ले का 54 साल (Lisa Marie Presley Age) की उम्र में निधन हो गया. मिली जानकारी के अनुसार, सिंगर को कार्डियक अरेस्ट के कारण हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के वक्त उनकी मौत हो गई. लिसा मैरी प्रेस्ले मशहूर एक्टर एल्विस की बेटी थीं. उन्होंने मशहूर सिंगर माइकल जैक्सन से शादी की थी. आपकी जानकारी के लिए बता दे कि लिसा मैरी प्रेस्ली, ल्विस प्रेस्ली की इकलौती संतान थीं. लिसा ने म्यूजिक की दुनिया में बहुत नाम कमाया है. उनकी मां प्रिस्किला प्रेस्ली ने गुरुवार को अपनी बेटी के निधन की जानकारी सोशल मीडिया पर साझा की. 

यह भी पढ़ें: ये हैं बॉलीवुड की वो 5 एक्ट्रेसेस जिनकी फीस है मेल एक्टर्स से भी सबसे ज्यादा, देखें पूरी लिस्ट

लीजा की मदर प्रिसिला प्रेस्ली ने कहा कि भारी दिल के साथ मैं आप सभी लोगों के साथ एक बुरी खबर शेयर कर रही हूं. मेरी ब्यूटीफुल बेटी लीजा मैरी हम सभी के बीच अब नहीं रही.

यह भी पढ़ें: Shehzada Trailer Out: फैमिली की इम्पोर्टेंस बताता है ‘शहजादा’ का ट्रेलर, आपने देखा क्या?

कार्डियक अरेस्ट से हुआ निधन

माइकल जैक्सन की पूर्व पत्नी लीजा मैरी प्रेस्ली 54 साल की थीं. उनका निधन कार्डियक अरेस्ट की वजह से हुआ. जब लीजा को हॉस्पिटल ले जाया गया तो डॉक्टर्स ने CPR देने की कोशिश की. इसके साथ ही एपीनफ्राइन नामक एक इंजेक्शन भी उन्हें दिया गया, जिससे पल्स चलने लगे, लेकिन लीजा का निधन हो चूका था.

यह भी पढ़ें: World Richest Actors की लिस्ट में शामिल किंग खान का नाम, कुल संपत्ति होश उड़ा देगी

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि लीजा मैरी प्रेस्ली का जन्म 1968 में हुआ था. लीजा मैरी प्रेस्ली की उम्र जब 9 साल थी. तब उनके पिता का निधन हो गया था. उसके बाद से लीजा की पूरी देखरेख उनकी मां प्रिसिला ने की. लीजा मैरी का 2003 में डेब्यू एल्बम आया था, जिसका नाम है ‘टू हूम इट मे कन्सर्न’. फिर इसके बाद 2005 में ‘नाओ व्हॉट’ इनकी एक एल्बम आई. ये बहुत हिट हुई. बिलबोर्ड 200 एल्बम में लीजा मैरी की इन दोनों ही एल्बम्स ने टॉप 10 में अपनी जगह बनाई थी.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved