Home > KBC: कौन बनेगा करोड़पति में जब आए थे सोनू निगम, जीती थी इतनी इनाम राशि
opoyicentral
Quiz Dabbler

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

KBC: कौन बनेगा करोड़पति में जब आए थे सोनू निगम, जीती थी इतनी इनाम राशि

कौन बनेगा करोड़पति का 14वां सीजन जल्द ही शुरू होने वाला है. इस शो में कई सितारे दस्तक दे चुके हैं. केबीसी के पिछले सीजन में बॉलीवुड के मशहूर सिंगर सोनू निगम भी आए थे. चलिए आपको बताते हैं उन्होंने कितनी इनाम राशि जीती थी.

Written by:Vishal
Published: July 30, 2022 09:47:27 New Delhi, Delhi, India

कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati) का 14वां सीजन 7 अगस्त 2022 से शुरू हो रहा है. फैंस इस क्विज आधारित रियलिटी शो का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. केबीसी (KBC) ने फैंस के दिलों में एक अलग पहचान बना ली है. लोग रात को अपने परिवार के साथ इस शो को देखना बहुत पसंद करते हैं. इस शो ने अब तक अनेक लोगों को करोड़पति और लखपति बनाया है. वहीं, कई सितारे भी केबीसी में गेस्ट बनकर आ चुके हैं. इस लेख में हम आपको बताएंगे कि बॉलीवुड के मशहूर सिंगर सोनू निगम (Sonu Nigam) केबीसी में कब आए थे और उन्होंने कितने रुपये की इनाम राशि जीती थी.

यह भी पढ़ें: KBC: सुशील कुमार ने कौन से सवाल का जवाब देकर 5 करोड़ रुपये जीते थे

कौन बनेगा करोड़पति के 13वें सीजन में बॉलीवुड के मशहूर सिंगर सोनू निगम अपने साथी सिंगर शान के साथ गेस्ट बनकर आए थे. इन दोनों की जोड़ी ने मिलकर 25 लाख रुपये की मोटी रकम अपने नाम की थी. केबीसी के इस एपिसोड में लोगों का भरपूर मनोरंजन किया था. सोनू निगम और शान के साथ-साथ अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने भी लोगों का गाना गाकर मनोरंजन किया था.

यह भी पढ़ें: KBC: इन 7 करोड़ के मुश्किल सवालों पर कंटेस्टेंट को आया था पसीना, छोड़ना पड़ा था खेल

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कौन बनेगा करोड़पति के अब तक 13 सीजन आ चुके हैं. इन 13 सीजन में तीसरे सीजन को छोड़कर बाकी सभी सीजन अमिताभ बच्चन ने ही होस्ट किए. बता दें कि केबीसी 3 बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान ने होस्ट किया था. वहीं, केबीसी के पहले तीन सीजन स्टार प्लस चैनल पर नजर आए थे. उसके बाद चौथे सीजन से लेकर 13 सीजन तक सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर.

यह भी पढ़ें: KBC: कौन बनेगा करोड़पति में जब आई थी कैटरीना कैफ, तो जीती थी इतनी इनाम राशि

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved