Home > KBC 14: 26 अक्टूबर को KBC Play Along खेलने वाले 10 विजेताओं के नाम
opoyicentral
Quiz Dabbler

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

KBC 14: 26 अक्टूबर को KBC Play Along खेलने वाले 10 विजेताओं के नाम

केबीसी 14 के होस्ट अमिताभ बच्चन ने 27 अक्टूबर के एपिसोड में 26 अक्टूबर को केबीसी प्ले अलाॅन्ग जीतने वाले 10 विजेताओं के नाम घोषित किए.

Written by:Vishal
Published: October 27, 2022 07:17:21 New Delhi, Delhi, India

कौन बनेगा करोड़पति का 14वां सीजन (Kaun Banega Crorepati 14) लोगों को बहुत पसंद आ रहा है. केबीसी (KBC) के फैंस अपने परिवार के साथ बैठकर इस शो को देखना काफी पसंद कर रहे हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कौन बनेगा करोड़पति घर बैठे दर्शकों को भी लाखों रुपये जीतने और केबीसी हॉट सीट पर आने का मौका देता है. बता दें कि अगर आप सोमवार से गुरुवार तक घर बैठे केबीसी प्ले अलाॅन्ग (KBC Play Along) खेलते रहेंगे और अगर आप का प्रदर्शन अच्छा रहा तो आप शुक्रवार को अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के सामने हॉट सीट पर भी पहुंच सकते हैं. अगर आप भी हॉट सीट पर आना चाहते हैं तो आपको सोनी लिव ऐप पर जाकर केबीसी प्ले अलाॅन्ग खेलना होगा.     

यह भी पढ़ें: KBC 14: शादी में सात फेरे ही क्यों लेते हैं? बिग बी ने बताई ये बड़ी वजह

केबीसी के होस्ट अमिताभ बच्चन लाइव शो के दौरान एक दिन पहले के केबीसी प्ले अलाॅन्ग (KBC Play Along Winners List) के दस विजेताओं के नाम घोषित करते हैं. इसी कड़ी में अमिताभ बच्चन ने 27 अक्टूबर 2022 के एपिसोड में 26 अक्टूबर को जिन्होंने केबीसी प्ले अलाॅन्ग खेला था, उनमें से 10 विजेताओं के नाम घोषित किए हैं. अगर आप लाइव शो के दौरान लिस्ट नहीं देख पाए तो हम आपके लिए उन विजेताओं की पूरी लिस्ट लेकर आए हैं.

यह भी पढ़ें: KBC 14: अमिताभ बच्चन ने साझा किया पटाखों से जुड़ा एक भयानक किस्सा, दी ये सलाह

26 अक्टूबर के प्ले अलाॅन्ग के 10 विजेताओं के नाम-

1. योगेश भाई- वडोदरा

2. अंजलि- अगरतला

3. प्रियंका कुमारी- महाराष्ट्र

4. शैलेंद्र- पटना

5. गगन- मंदसौर

6. रवि मल्होत्रा- लुधियाना

7. राजू- पोर्ट ब्लेयर

8. नंदलाल- मुंबई

9. अमित गुप्ता- नई दिल्ली

10. संगीता शर्मा- जयपुर

यह भी पढ़ें: KBC 14: रोहित गुप्ता घर लेकर गए 50 लाख रुपये, नहीं दे पाए इस सवाल का जवाब

KBC 2022, KBC Play Along Online Quiz, 27 October के सभी सवाल और उनके जवाब

किस रेलवे जोन का मुख्यालय गुवाहाटी में स्थित है?

महाभारत में इनमें से किस योद्धा ने कुरुक्षेत्र युद्ध के दौरान चक्रव्यू की रचना की थी?

इनमें से कौन माउंट एवरेस्ट के शिखर पर पहुंचने वाली पहली महिला थी?

निवेश के संदर्भ में आईपीओ में पी का अर्थ क्या है?

शम्या दासगुप्ता द्वारा लिखित, भिवानी जंक्शन भारत में किस खेल की अनकही कहानी है?

1995 में भारत के राष्ट्रपति शंकर दयाल शर्मा ने किस पुनर्निमित मंदिर को राष्ट्र को समर्पित किया था?

बृहस्पति के सबसे बड़े चंद्रमा: आईओ, यूरोपा, गैनिमीड और कैलिस्टो का सामूहिक नाम किस वैज्ञानिक के नाम पर है?

1971 में विक्रम साराभाई ने मूल रूप से किस राज परिवार के लिए बनाए गए महल में अंतिम सांस ली थी?

2022 में भारतीय डाक ने किस राज्य के राज्यत्व के पचास वर्ष पूरे होने पर स्मारक डाक टिकट जारी नहीं किया?

एक ओलंपिक प्रतिस्पर्धा जीतने वाली पहली अमेरिकी महिला का जन्म भारत के किस शहर में हुआ था?

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved