Home > KBC 14: प्ले अलॉन्ग खेलकर भारत की इन जगहों से पहुंचे कंटेस्टेंट्स, देखें VIDEO
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

KBC 14: प्ले अलॉन्ग खेलकर भारत की इन जगहों से पहुंचे कंटेस्टेंट्स, देखें VIDEO

केबीसी 14 में शुक्रवार को प्ले अलॉन्ग खेलने वालों को मौका मिलता है. ऐसा पहली बार इसी सीजन से शुरू किया गया है. इसमें घर बैठकर खेलने वालों की किस्मत उन्हें हॉट सीट तक ले आती है.

Written by:Sneha
Published: September 16, 2022 10:49:09 New Delhi, Delhi, India

KBC 14 New Promo: टीवी का पॉपुलर शो कौन बनेगा करोड़पति सीजन 14 (KBC 14) इन दिनों सोनी चैनल पर छाया हुआ है. 7 अगस्त को शुरू होने वाले इस बहुचर्चित क्विज शो को अमिताभ बच्चन होस्ट करते हैं. इस शो में उनकी होस्टिंग सबसे ज्यादा पसंद की जाती है क्योंकि उनका अंदाज काफी अलग है जो लोगों को पसंद आता है. केबीसी 14 में शुक्रवार को प्ले अलॉन्ग खेलने वालों को मौका मिलता है. ऐसा पहली बार इसी सीजन से शुरू किया गया है. इसमें घर बैठकर खेलने वालों की किस्मत उन्हें हॉट सीट तक ले आती है. इस हफ्ते जो लोग आएंगे वो कहां-कहां से आए हैं चलिए बताते हैं.

यह भी पढ़ें: हितेन तेजवानी ने वाइफ गौरी को रोमांटिक अंदाज में किया बर्थडे विश, देखें पोस्ट

प्ले अलॉन्ग के जरिए केबीसी तक पहुंचे ये लोग

इस वीडियो को सोनी टीवी के इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है. इसके कैप्शन में लिखा, ‘कोशिश के अलावा नहीं है कोई विकल्प, इसलिए प्रख्यात शेट्टी जी ने लिया है बड़ी धनराशि जीतने का संकल्प.’

यह भी पढ़ें: Salman Khan Fees in Bigg Boss 16: एक एपिसोड का सलमान खान लेंगे मोटी रकम!

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 16 Premiere की डेट हो गई फिक्स, जानें शो से जुड़ी कई जरूरी बातें

वीडियो में आप देख सकते हैं कि अमिताभ बच्चन कहते हैं कि कोशिश में कोई विकल्प नहीं होता है क्योंकि कोशिश में सिर्फ संकल्प होता है. इसके बाद इशरब बताती हैं कि वे अपनी जिंदगी की बड़ी कमाई करने आई हैं जो मध्य प्रदेश के इंदौर से आई हैं. वहीं श्रेया चतुर्वेदी यूपी के आगरा से आई हैं जिनका कहना है कि वे हॉट सीट की हकदार हैं. वहीं एक शख्स कहते हैं कि वे शुरू से प्ले अलॉन्ग खेल रहे हैं और आखिरकार यहां तक पहुंच गए. मगर प्रख्यात शेट्टी फास्टर फिंगर फर्स्ट में जीत जाते हैं.

यह भी पढ़ें: कपिल शर्मा के पैकअप के बाद अचानक पहुंचे अनुभव सिन्हा, देखें ये मजेदार VIDEO

जानकारी के लिए बता दें, कौन बनेगा करोड़पति पिछले 21 सालों से छोटे पर्दे की शान बना हुआ है. अमिताभ बच्चन लगभग सभी सीजन क होस्ट करते हैं और इस बार भी उन्होंने अपन अनोखे अंदाज से लोगों को दिल जीता है. केबीसी एक ऐसा क्विज शो है जहां हंसी-मजाक, प्रेरणादायक कहानियों को जानने के साथ करेंट अफेयर्स की जानकारी भी उपलब्ध होती है.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved